भारत का अपमान कर रहे ट्रम्प के सामने झुक रहे हैं मोदी : उनकी बात का प्रतिकार करने की नहीं जुटा पाते हिम्मत, अजय कुमार ने कहा- उनके सामने करते है देश की बुराई

मोदी डोनाल्ड ट्रम्प के सामने पूरी तरह झुक जाते हैं

भारत का अपमान कर रहे ट्रम्प के सामने झुक रहे हैं मोदी : उनकी बात का प्रतिकार करने की नहीं जुटा पाते हिम्मत, अजय कुमार ने कहा- उनके सामने करते है देश की बुराई

कांग्रेस के पूर्व सांसद अजय कुमार ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्वगुरु के रूप में प्रचारित करते नहीं थक रही है, लेकिन सच यह है कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने पूरी तरह झुक जाते हैं और उनकी बात का प्रतिकार करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते हैं।

कांग्रेस के पूर्व सांसद अजय कुमार ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, जिन ट्रम्प को मोदी अपना मित्र कहते हुए नहीं थकते हैं, वह उन्हें  रिसीव करने हवाई अड्डे तक नहीं आए। हमने देखा है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ट्रम्प को बातचीत के बीच में टोकते हुए यह बताते हैं कि आप गलत बोल रहे हैं, मोदी के सामने ट्रम्प, भारत की बुराई करते रहे। भारत को टैरिफ वॉयलेटर बताते रहे, तब भी मोदी खामोश रहे जबकि मोदी इन्हीं डोनाल्ड ट्रम्प को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते हैं, जो लगातार भारत को अपमानित करने का प्रयास करते रहते हैं। भजपा के लोग नरेन्द्र मोदी को विश्व गुरु बताते नहीं थकते, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर गए तो राष्ट्रपति ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने तक नहीं आए।

कांग्रेस नेता ने कहा, कमाल तो यह है कि मोदी जैसे ही अमेरिका दौरे से वापस आए, अमेरिका की तरफ से घोषणा की गई कि पाकिस्तान को करीब 3,000 करोड़ रुपए एफ-16 की मेंटिनेंस के लिए दिए जा रहे हैं, लेकिन हमारे विदेश मंत्रालय ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। अमेरिका और पाकिस्तान की डील थी कि एफ-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ होगा, जबकि हमारे सेना अधिकारियों द्वारा कई बार कहा जा चुका है कि पाकिस्तान ने एफ-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया है, लेकिन मोदी सरकार खामोश रही। पहले भी अमेरिका ने कई बार नेहरू और इंदिरा के समय हम पर दबाव बनाया, लेकिन हम झुके नहीं, बल्कि देश के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को और ऊंचा रखा।

उन्होंने कहा, एलन मस्क ने एफ-35 को घटिया बताया है, लेकिन मोदी ने अभी तक एफ-35 की डील से इंकार नहीं किया है। मोदी सरकार ने ये भी नहीं कहा कि वो रक्षा विशेषज्ञों से चर्चा कर इस बारे में फैसला लेगी। एफ-35 इस देश के हित में नहीं है। इसके बारे में लगातार रिपोट्र्स आई है कि इसकी डिजाइन और टेक्नॉलजी ठीक नहीं है, लेकिन ट्रम्प को खुश करने के लिए नरेन्द्र मोदी इस डील के लिए मना भी नहीं कर पा रहे हैं।

Read More केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेजने की अटकलें : संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव में उतारा, खैहरा बोले - इससे पता चलता है कि केजरीवाल एक दिन भी सत्ता के बिना नहीं रह सकते

डॉ. कुमार ने सवाल किया कि ट्रम्प ने पाकिस्तान को 350 मिलियन डॉलर की ग्रांट दी तो मोदी सरकार ने विरोध क्यों नहीं किया। मोदी सरकार ने  देश को कमजोर क्यों किया और खतरे में क्यों डाला। अपने एक्सपट्र्स से एफ-35 के बारे चर्चा की थी या नहीं। ट्रम्प ने टैरिफ को लेकर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की, लेकिन सरकार कुछ नही बोली।

Read More एकता का महाकुंभ युग परिवर्तन की आहट : यह राष्ट्र चेतना जागृत करने वाला पर्व, आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी; महाकुंभ के समापन पर बोले मोदी

उन्होंने कहा, मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। शेयर मार्केट की हालत खराब है। लोग आज वहीं खड़े हैं, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी। लोग बाजार से लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं। दोनों तरफ कर लगाने की बात से देश की जीडीपी में गिरावट होगी, जिसकी वजह से देश की हालत खराब हो जाएगी। मोदी अर्थव्यवस्था के दुश्मन हैं। पहले नोटबंदी, फिर घटिया जीएसटी, अनप्लांड लॉकडाउन और अब टैरिफ से नरेन्द्र मोदी ने देश की बर्बादी सुनिश्चित कर दी है।

Read More मणिपुर पुलिस का अभियान : हथगोले सहित पिस्तौल बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब के लिए शराब नीति तैयार कर रहे मनीष सिसोदिया : कैबिनेट के समक्ष किया जाएगा पेश, भाजपा ने कहा - आप का दिल्ली जैसा हश्र ना हो जाएं पंजाब के लिए शराब नीति तैयार कर रहे मनीष सिसोदिया : कैबिनेट के समक्ष किया जाएगा पेश, भाजपा ने कहा - आप का दिल्ली जैसा हश्र ना हो जाएं
आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि सिसोदिया की शराब नीति ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जो हश्र किया...
महाकुंभ के दौरान रोडवेज को मिली बंपर कमाई : बसों ने की 10.44 लाख किलोमीटर की यात्रा, 5.46 करोड़ की हुई आय
तीसरी लाइन डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा 27 अप्रैल से 4 मई तक रहेगी रद्द
आप विधायकों का विधानसभा के बाहर धरना : बैरिकेडिंग के पास किया प्रदर्शन, आतिशी ने कहा- विधायकों को सदन में घुसने नहीं दिया, ऐसा कभी नहीं हुआ 
महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह का बयान : राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद महिला अत्याचार में बढ़ोतरी, पीड़ितों से मिलने जाएंगी महिला कार्यकर्ता 
पेंशनर्स की परेशानी को लेकर अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर निशाना : सरकार आरजीएचएस में नियमित नहीं कर रही भुगतान, पेंशनर्स हो रहे परेशान
सीआईआई राजस्थान एनुअल कांफ्रेंस : राइजिंग राजस्थान के सभी एमओयू धरातल पर आएंगे, अब किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली