निसान ने पेश किया सी-एसयूवी टेकटॉन का फर्स्ट लुक, अगले साल बाजार में आएगी
निर्माण रेनॉ के साथ मिलकर चेन्नई प्लांट में किया गया
निसान मोटर इंडिया ने अपने सी-एसयूवी (कॉम्पैक्ट एसयूवी) टेकटॉन का फर्स्ट लुक पेश किया।
नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया ने अपने सी-एसयूवी (कॉम्पैक्ट एसयूवी) टेकटॉन का फर्स्ट लुक पेश किया। कंपनी के अधिकारियों ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में इसका फर्स्ट लुक पेश करते हुए बताया कि इस प्रीमियम सी-एसयूवी को अगले साल पूरी तरह प्रदर्शित किया जाएगा और इसकी बिक्री शुरू होगी। निसान की ‘एक कार, एक विश्व’ की रणनीति के तहत पेश होने वाली यह दूसरी कार है। इसका निर्माण रेनॉ के साथ मिलकर चेन्नई प्लांट में किया गया है।
कंपनी की योजना भविष्य में भारत से ही इसका निर्यात करने की भी है। टेकटॉन, जिसका ग्रीक भाषा में अर्थ आर्किटेक्चर होता है, के बारे में निसान मोटर कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यकारी अल्फान्सो अल्बाइसा ने दावा किया कि जब यह बाजार में पेश होगी, तो इसका बोल्ड लुक, विश्वसनीयता और आधुनिक टेक फीचर बाजार के समीकरण को पूरी तरह बदल देंगे। भारत में निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा कि टेकटॉन भारत में निसान के पुनरुद्धार की गाथा का केंद्रीय बिन्दु बनेगा और उसका नेतृत्व करेगा। यह देश में कंपनी के भावी उत्पाद पोर्टफोलियो की झलक प्रदान करता है।

Comment List