भारत-श्रीलंका मैच से होगा विमेंस वर्ल्ड कप का आगाज : 34 दिन में 5 स्थानों पर खेले जाएंगे 31 मुकाबले, पाकिस्तान के मैच होंगे श्रीलंका में

टूनार्मेंट में 122 करोड़ रुपए की प्राइज 

भारत-श्रीलंका मैच से होगा विमेंस वर्ल्ड कप का आगाज : 34 दिन में 5 स्थानों पर खेले जाएंगे 31 मुकाबले, पाकिस्तान के मैच होंगे श्रीलंका में

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की शुरूआत 30 सितंबर से होने जा रही है।

नई दिल्ली। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की शुरूआत 30 सितंबर से होने जा रही है। भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में दोपहर 3 बजे से ओपनिंग मैच खेला जाएगा। टूनार्मेंट की मेजबानी भारत के पास ही है, लेकिन पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेले जाएंगे। 2 नवंबर तक टूनार्मेंट में 8 टीमों के बीच 31 मैच होंगे। 29 और 30 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल होंगे, वहीं 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंची तो मुकाबला कोलंबो में होगा।

कितने बजे होंगे मुकाबले ?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर को मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसे छोड़कर सभी मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

कौन-कौन सी टीमें है शामिल ?

Read More जॉर्जिया पर शानदार जीत के साथ स्पेन विश्व कप में जगह बनाने की ओर अग्रसर, ओयारजाबल के दो गोलों से क्वालीफायर में दबदबा

मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप साइकल के आधार पर क्वालीफाई किया। पाकिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और स्कॉटलैंड के बीच क्वालीफायर खेला गया था। इनमें से पाकिस्तान और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में जगह बनाई।

Read More ऐतिहासिक आमेर किले के जलेब चैक में होगी लांचिंग सेरेमनी : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे 4141 एथलीट, राजस्थान के 204 खिलाड़ी

पहली बार इंडीज टीम नहीं :

Read More कोलकाता टेस्ट : भारत के 1 विकेट पर 37 रन, जसप्रीत बुमराह का पंजा, दक्षिण अफ्रीका पारी 159 पर सिमटी

2000 के बाद से पहली बार वेस्टइंडीज टीम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सकी। क्वालीफायर स्टेज में बांग्लादेश ने 0.013 रन रेट बेहतर होने के कारण के वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया था।

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होंगे मैच :

8 टीमें टूनार्मेंट में हिस्सा ले रही हैं। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 7-7 मैच खेलेंगी। 26 अक्टूबर तक राउंड रॉबिन में 28 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पोजिशन पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। पहले सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम का सामना नंबर-4 टीम से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें आमने-सामने होगी। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत में 4 वेन्यू पर होंगे मैच :

भारत में 4 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम और नवी मुंबई को मेजबानी मिली है। श्रीलंका के कोलंबो में पाकिस्तान के सभी मैच खेले जाएंगे। अगर पाकिस्तान टीम खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में सफल रही तो एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच कोलंबो में ही खेला जाएगा।

टूनार्मेंट में 122 करोड़ रुपए की प्राइज :

मनी आईसीसी ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी को पिछली बार से 4 गुना तक बढ़ा दिया है। टूनार्मेंट में टीमों के बीच 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 122 करोड़ रुपए) बांटे जाएंगे। यह प्राइज मनी मेंस वर्ल्ड कप से 39 करोड़ रुपए ज्यादा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के... बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के...
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दी गई फांसी की सजा पर भारत ने अपनी...
विश्वविद्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा पर कार्यशाला आयोजित, विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर लिया हिस्सा 
राजद विधायक दल का बड़ा फैसला, तेजस्वी यादव को बनाया विपक्ष का नेता
बीएलओ के आत्महत्या को लेकर गहरा आक्रोश किया व्यक्त, अभिभावक संघ ने उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की
सब-वे कार्य के कारण कोटा-सिरसा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, 4, 6 एवं 8 दिसंबर को होगी संचालित 
डॉ. हेतु भारद्वाज को मिला “मान बहादुर सिंह लहक सम्मान–2025” साहित्य, समाज और मूल्यों पर हुई सार्थक चर्चा
उपापन संस्थाओं में न्यूनतम बोलीदाता चयन पर वित्त विभाग ने जारी किए नए निर्देश, एल-2 बोलीदाता को भी मौका मिलेगा