वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी से भारत ने जीती सीरीज, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 51 रन से हराया
अभिज्ञान कुंडु ने 71 रन का योगदान दिया
वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी से भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हरा दिया।
ब्रिस्बेन। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 70 रन की आतिशी पारी से भारत अंडर-19 ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 51 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 47.2 ओवर में 249 रन पर समेट दिया।
सूर्यवंशी ने 68 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और छह छक्के लगाए। वैभव सूर्यवंशी के नाम अब यूथ वनडे में सबसे अधिक छक्कों (41) का रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। विवान ने 74 गेंदों पर 70 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। अभिज्ञान कुंडु ने 71 रन का योगदान दिया। कुंडू ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

Comment List