द्वितीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता, प्रियांश और समायरा ने जीते खिताब
राज्य के विभिन्न जिलों से 280 प्रतिभागी भाग ले रहे
जोधपुर में चल रही द्वितीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी ने अंडर-19 बालक और जयपुर की समायरा शर्मा ने अंडर-19 बालिका वर्ग का खिताब जीता। प्रियांश ने फाइनल में हर्षवर्द्धन सिंह को, जबकि समायरा ने समृद्धि व्यास को हराया। प्रतियोगिता में राज्यभर से 280 खिलाड़ी शामिल हुए। विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।
जोधपुर। बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी और गुलाबी नगर की समायरा शर्मा ने गौशाला मैदान पर खेली जा रही द्वितीय राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रमश: अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग के खिताब अपने नाम किए। बालक वर्ग के फाइनल में बीकानेर के प्रियांश भाटी ने हर्षवर्द्धन सिंह को हराकर खिताब जीता। वही महिला वर्ग की खिताबी भिडंत में समायरा शर्मा ने समृद्धि व्यास को पराजित कर खिताब अपनी झोली में समेटा।
इससे पूर्व बालक वर्ग सेमीफाइनल में :
प्रियांश सिंह भाटी (बीकानेर) ने आभिर लीला (जयपुर) को 3-0 से, हर्षवर्द्धन सिंह (जयपुर) ने तुषार रामचंदानी (जयपुर) को 3-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-19 बालिक वर्ग के सेमीफाइनल में समृद्धि व्यास (जयपुर) ने अंजली सिंह (बीकानेर) को 3-2 से व जयपुर की समायरा शर्मा ने ख्याति शर्मा (जयपुर) को 3-2 से हरा फाइनल में जगह बनाई।
मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी तारा चौधरी तथा पूर्व जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए। इस अवसर पर राजस्थान टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, जूडो कोच पुखराज नेण, बैडमिंटन कोच अशोक गहलोत सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे। राजस्थान टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय गहलोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 280 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

Comment List