प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) : यूपी योद्धाज की लगातार दूसरी जीत, टाईब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया 

टीमों के बीच स्कोर 36-36 से बराबर पर रहा

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) : यूपी योद्धाज की लगातार दूसरी जीत, टाईब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया 

यूपी योद्धाज ने भवानी राजपूत और गगन गौड़ा के दम पर खेले गए प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को टाई ब्रेकर में 6-5 से हरा दिया।

जयपुर। यूपी योद्धाज ने भवानी राजपूत और गगन गौड़ा के दम पर खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को टाई ब्रेकर में 6-5 से हरा दिया। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 36-36 से बराबर पर रहा। इसके बाद मुकाबला टाई ब्रेकर में चला गया, जहां यूपी योद्धाज ने रोमांचक जीत दर्ज कर ली। बेंगलुरु को इस सीजन में टाई ब्रेकर में अपने दोनों ही मैचों में हार मिली है। यूपी योद्धाज की इस सीजन में आठ मैचों में यह चौथी जीत है और टीम के अब आठ अंक हो गए हैं। वहीं  बेंगलुरु बुल्स को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।  एक अन्य मैच में कप्तान आशु मलिक (23 अंक) के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को एकतरफा अंदाज में 47-26 के स्कोर से रौंद दिया। दबंग दिल्ली के लिए कप्तान आशु मलिक ने इस मैच में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 23 प्वाइंट अपने नाम किए।

आशु के अलावा नीरज नरवाल ने सात और फजल अत्राचली ने चार अंक लिए। वहीं यू मुंबा के लिए सिर्फ संदीप कुमार ही चले, जिन्होंने 11 अंक अर्जित किए। दबंग दिल्ली की आठ मैचों में यह सातवीं जीत है और टीम अब 14 अंकों के साथ एक बार फिर से अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं यू मुंबा को नौ मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत