रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद के खिलाफ ड्रॉ मैच से राजस्थान को सिर्फ एक अंक, राजस्थान के दूसरी पारी में 3 विकेट पर 207 रन
अगला मैच दिल्ली से
जयपुर में राजस्थान और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में पिछड़ने से राजस्थान को एक और हैदराबाद को तीन अंक मिले। हैदराबाद ने दूसरी पारी 244/9 पर घोषित कर 340 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान ने 207/3 बनाए। लोमरोर ने 4 विकेट लिए, जबकि सलमान ने 79 रन बनाए। अगला मैच दिल्ली से होगा।
जयपुर। राजस्थान और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी का मुकाबला अनिर्णीत समाप्त हुआ। ड्रॉ रहे इस मैच में पहली पारी में पिछड़ने के कारण जहां राजस्थान को सिर्फ एक अंक मिला, वहीं हैदराबाद को तीन अंक हासिल हुए। मैच के आखिरी दिन हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 244 रन बनाकर घोषित कर दी और राजस्थान के समक्ष जीत के लिए 340 रनों की कठिन चुनौती रखी। जवाब में राजस्थान ने खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 207 रन बनाए। मैच में परिणाम नहीं निकलता देख दोनों कप्तानों की सहमति से अम्पायर ने मैच ड्रॉ समाप्त होने की घोषणा की।
लोमरोर ने झटके 4 विकेट :
हैदराबाद ने विगत दिन के 7 विकेट पर 198 रनों से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। कप्तान महिपाल लोमरोर ने तनय (4) को आउट कर राजस्थान को 8वीं सफलता दिलाई। इसके बाद रोहित रायडू (42) को भी लोमरोर ने सलमान के हाथों कैच करा पवेलियन लौटाया। अनिकेत रेड्डी 21 और भुवनगिरी शून्य पर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से लोमरोर ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए। अशोक शर्मा ने दो विकेट लिए, जबकि आकाश व अजय ने एक-एक विकेट लिया।
सचिन-सलमान ने जोड़े 79 रन :
340 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में राजस्थान के सचिन यादव और सलमान खान की सलामी जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। राजस्थान को पहला झटका सचिन यादव के रूप में लगा। सचिन 57 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के सहित 44 रन बनाकर आउट हुए।
सलमान ने बनाए 79 रन :
सलमान ने दूसरे विकेट के लिए महिपाल के साथ 94 रनों की साझेदारी की। राजस्थान का दूसरा विकेट लोमरोर के रूप में गिरा। लोमरोर ने 93 गेंदों पर 3 चौकों सहित 40 रन बनाए। इसके दो रन बाद ही सलमान भी 79 रन बनाकर आउट हो गए। सलमान ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। खेल समाप्ति के समय कुणाल सिंह राठौड़ 14 और दीपक हूडा 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
अगला मैच दिल्ली से :
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में राजस्थान का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा। ये मैच 16 से 19 नवम्बर तक नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम में खेला जाएगा।

Comment List