विदर्भ-केरल के बीच होगा रणजी का खिताबी रण, सेमीफाइनल-विदर्भ ने मुम्बई को दी शिकस्त

गुजरात पर 2 रनों की बढ़त से फाइनल में पहुंची केरल

विदर्भ-केरल के बीच होगा रणजी का खिताबी रण, सेमीफाइनल-विदर्भ ने मुम्बई को दी शिकस्त

हर्ष दुबे (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने पांचवें दिन मुम्बई को  325 रन पर समेटकर 80 रनों की जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली हैं।

नागपुर। हर्ष दुबे (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने पांचवें दिन मुम्बई को  325 रन पर समेटकर 80 रनों की जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली हैं। फाइनल में मुम्बई का मुकाबला केरल से होगा। केरल ने अहमदाबाद में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में केरल ने ड्रॉ रहे मैच में पहली पारी में मिली दो रनों की मामूली बढ़त के आधार पर फाइनल में जगह पक्की कर ली। मुम्बई ने कल के तीन विकेट पर 83 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में यश ठाकुर ने शिवम दुबे (12) को आउट कर विदर्भ को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आकाश आनंद के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। हर्ष दुबे ने सूर्यकुमार (23) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। हर्ष का अगला शिकार आकाश आनंद (39) रहे। इसके बाद शम्स मुलानी और शार्दुल ठाकुर ने मुम्बई की धूमिल होती उम्मीद को फिर से जगा दिया। शम्स मुलानी (46) के रनआउट होने पर मुम्बई को बड़ा झटका लगा। इसके बाद यश ठाकुर ने शार्दुल ठाकुर (66) को बोल्ड कर दिया। तनुष कोटियान 26 रन बनाकर आउट हुए। हर्ष दुबे ने मोहित अवस्थी (34) को पगबाधा आउटकर मुम्बई की दूसरी पारी को 97.5 ओवर में 325 रन पर समेट दिया। विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे ने पांच विकेट लिये।  यश ठाकुर और पार्थ रेखड़े को दो-दो विकेट मिले। विदर्भ ने पहली पारी में 383 रन का स्कोर बनाया था। उसके बाद मुम्बई की पहली पारी 270 के स्कोर पर सिमट गई थी। विदर्भ ने दूसरी पारी में 292 रन बनाये थे।

पारी बढ़त आधार पर केरल फाइनल में :

अहमदाबाद में गुजरात ने कल के सात विकेट पर 429 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में सरवटे ने जयमीत पटेल (78) को मोहम्मद अजहरूद्दीन के हाथों स्टंप करवाकर केरल को 436 के स्कोर पर आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद सरवटे ने सिद्धार्थ देसाई (30) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। अरजान नागवासवाला (10) भी सरवटे का शिकार बने। केरल के गेंदबाजों ने गुजरात की पूरी टीम 174.4 ओवर में 455 के स्कोर पर समेट कर दो रनों की बढ़त ले ली।  केरल की ओर से आदित्य सरवटे और जलज सक्सेना (चार-चार विकेट) लिये। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी केरल ने अपने दो विकेट 32 के स्कोर पर गवां दिये। अक्षय चंद्रन (9), वरुण नयनार (1) रन बनाकर आउट हुये। सिद्धार्थ देसाई ने रोहन कुन्नुमल (32) को आउटकर केरल को तीसरा झटका दिया। केरल का चौथा विकेट सचिन बेबी (10) रन के रूप में गिरा। मैच को ड्रॉ घोषित किये जाने के समय केरल का दूसरी पारी में स्कोर चार विकेट पर 114 रन था। उल्लेखनीय है कि केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब के लिए शराब नीति तैयार कर रहे मनीष सिसोदिया : कैबिनेट के समक्ष किया जाएगा पेश, भाजपा ने कहा - आप का दिल्ली जैसा हश्र ना हो जाएं पंजाब के लिए शराब नीति तैयार कर रहे मनीष सिसोदिया : कैबिनेट के समक्ष किया जाएगा पेश, भाजपा ने कहा - आप का दिल्ली जैसा हश्र ना हो जाएं
आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि सिसोदिया की शराब नीति ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जो हश्र किया...
महाकुंभ के दौरान रोडवेज को मिली बंपर कमाई : बसों ने की 10.44 लाख किलोमीटर की यात्रा, 5.46 करोड़ की हुई आय
तीसरी लाइन डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवा 27 अप्रैल से 4 मई तक रहेगी रद्द
आप विधायकों का विधानसभा के बाहर धरना : बैरिकेडिंग के पास किया प्रदर्शन, आतिशी ने कहा- विधायकों को सदन में घुसने नहीं दिया, ऐसा कभी नहीं हुआ 
महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष सारिका सिंह का बयान : राजस्थान में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद महिला अत्याचार में बढ़ोतरी, पीड़ितों से मिलने जाएंगी महिला कार्यकर्ता 
पेंशनर्स की परेशानी को लेकर अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर निशाना : सरकार आरजीएचएस में नियमित नहीं कर रही भुगतान, पेंशनर्स हो रहे परेशान
सीआईआई राजस्थान एनुअल कांफ्रेंस : राइजिंग राजस्थान के सभी एमओयू धरातल पर आएंगे, अब किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली