जयपुर में किए गोल से आई लीग में छा गया आरयूएफसी का सितारा, कैब्रेरा के गोल की क्रिस्टियानो रोनाल्डो से तुलना
इंस्टाग्राम पर बन रहे हैं मीम्स
आई-लीग फुटबाल में राजस्थान यूनाइटेड एफसी के उरुग्वेयन खिलाड़ी मैकोल गैब्रियल कैब्रेरा ने अपने अविश्वसनीय गोल से फुटबॉल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जयपुर। आई-लीग फुटबाल में राजस्थान यूनाइटेड एफसी के उरुग्वेयन खिलाड़ी मैकोल गैब्रियल कैब्रेरा ने अपने अविश्वसनीय गोल से फुटबॉल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रियल कश्मीर के खिलाफ विद्याधर नगर स्टेडियम के नये फुटबाल ग्राउण्ड पर हुए पिछले मुकाबले में उन्होंने खेल के 32वें मिनट में ऐसा गोल दागा, जिसे मौजूदा सीजन का सर्वश्रेष्ठ गोल माना जा रहा है। वहीं इस गोल के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना दुनिया के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल से कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर बन रहे हैं मीम्स :
इंस्टाग्राम पर इस गोल के मीम्स बनाए जा रहे हैं और लोग इसकी तुलना दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल से कर रहे हैं। फुटबॉल प्रेमियों ने इसे ‘वर्ल्ड क्लास गोल’ की संज्ञा दी है। फुटबाल प्रेमियों ने कैब्रेरा के साथ ही रोनाल्डो का भी ठीक इसी तरह के एक्शन में गोल का वीडियो भी जारी किया है।
ऐसे दागा गोल :
कैब्रेरा ने डी एरिया में साथी खिलाड़ी के पास को चेस्ट से नियंत्रित किया और शानदार संतुलन के साथ रिवर्स शॉट लगाकर गेंद को सीधे जाल में पहुंचा दिया। यह गोल इतना बेहतरीन था कि विपक्षी गोलकीपर और खिलाड़ियों को भी हतप्रभ कर दिया। मैच का लाइव टेलीकास्ट कर रहे कमेंटेटरों ने इसे आई-लीग के सीजन का सर्वश्रेष्ठ गोल बताया, जबकि सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया।
कौन है मैकोल कैब्रेरा :
उरुग्वे के स्टार फॉरवर्ड कैब्रेरा को राजस्थान यूनाइटेड ने इसी महीने साइन किया है। उन्होंने 12 फरवरी को ही टीम की ओर से स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु के खिलाफ पहला मैच खेला गोल किया। कैब्रेरा पिछले तीन मैचों में पांच गोल ठोक चुके हैं। कैब्रेरा का गोल आई-लीग के इतिहास में भी यादगार क्षणों में शुमार हो गया है।
Comment List