रणजी ट्रॉफी : मुम्बई के खिलाफ मैच में राजस्थान टीम में सचिन नया चेहरा, शुभम, समर्पित की टीम में वापसी
अंडर-23 टीम से धर्मवीर सैनी को बाहर किया गया
मुंबई के खिलाफ 1 नवंबर से होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए राजस्थान टीम में समर्पित जोशी और शुभम गढ़वाल की वापसी हुई, जबकि सचिन यादव को पहली बार शामिल किया गया। सुमित गोदारा और मुकुल चौधरी बाहर हुए। दीपक चाहर अनफिट हैं। मानव सुथार और खलील अहमद इंडिया ए टीम में चयनित किए गए हैं।
जयपुर। मुम्बई के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक नवम्बर से होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के लिए समर्पित जोशी और शुभम गढ़वाल की राजस्थान टीम में वापसी हुई है, जबकि सचिन यादव को पहली बार रणजी टीम में शामिल किया गया है। आरसीए एडहॉक कमेटी ने देर रात तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की। सलामी बल्लेबाज सुमित गोदारा और मध्य क्रम के मुकुल चौधरी को रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है। इन दोनों को राजस्थान की अंडर-23 टीम के साथ जोड़ा गया है। अंडर-23 टीम से धर्मवीर सैनी को बाहर किया गया है। दीपक चाहर अनफिट होने के कारण अगले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं, स्पिनर मानव सुथार को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है।
मानव सुथार के साथ खलील अहमद को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के स्थान पर पिछले मैच से पूर्व ही सलमान खान और दीपक चौधरी को रणजी टीम में शामिल कर लिया गया था। हालांकि एडहॉक कमेटी के आग्रह पर बीसीसीआई ने मानव सुथार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच के लिए अनुमति जारी कर दी थी। समर्पित जोशी ने रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी मैच पिछले सत्र में आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजयनगर में खेला था। उन्हें शुरुआती दो मैचों की टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसी तरह पिछले सत्र में अपने डेब्यू मैच में ही शतक बनाने वाले शुभम गढ़वाल को भी अब दो मैचों के बाद फिर से मौका दिया गया है। वहीं बल्लेबाज सचिन यादव को अंडर-23 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

Comment List