सचिन पायलट ने किया जूनियर मिस्टर राजस्थान के पोस्टर का विमोचन
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को 2 लाख रुपए के नगद इनाम दिए जाएंगे
जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 2 मार्च को नागौर में किया जाएगा।
जयपुर। जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 2 मार्च को नागौर में किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने जूनियर मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग के उपाध्यक्ष मुकेश यादव, संयुक्त सचिव उमर नकवी, राजस्थान बॉडी बिल्डिंग के उपाध्यक्ष सलीम मोहम्मद, शहजाद खान, युवराज सैनी और शाहिद खान भी मौजूद थे।
राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को 2 लाख रुपए के नगद इनाम दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बॉडीबिल्डिंग की जूनियर कैटेगरी में 6 भार वर्ग होंगे। इसके अलावा मेंस स्पोर्ट्स फिजिक में ओपन कैटगरी और मास्टर्स में भी ओपन कैटगरी रहेगी। बॉडीबिल्डिंग के 6 भाग वर्गों में 55 किग्रा, 60 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा और 75 से ऊपर किग्रा में स्पर्धा होगी।
Comment List