विमेंस वर्ल्ड कप में श्रीलंका- पाक मैच बारिश से धुला, कोलंबो में पांचवां मुकाबला रहा बेनतीजा
पाक 4.2 ओवर ही खेल सकी
कोलंबो में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का श्रीलंका-पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस तीन घंटे देरी से हुआ पर पाकिस्तान 4.2 ओवर ही खेल सकी। श्रीलंका एक जीत, तीन हार और तीन बेनतीजा मैचों के साथ पांचवें स्थान पर रही, जबकि पाकिस्तान बिना जीत के सातवें स्थान पर टूर्नामेंट से बाहर हुआ।
कोलंबो। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच राउंड रॉबिन मैच बेनतीजा हो गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से टॉस 3 घंटे की देरी से हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पाकिस्तान पारी के 4.2 ओवर बल्लेबाजी के बाद दोबारा बारिश होने लगी,इसके बाद आगे का खेल ही नहीं हो सका। लीग स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के 7-7 मैच पूरे हो गए। श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में एक जीत, 3 हार और 3 मैच बिना किसी परिणाम के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं पाकिस्तानी टीम टूनार्मेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी। टीम 4 हार और 3 बेनतीजा मैच के साथ सातवें स्थान पर है। दोनों टीमें टूनार्मेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
पाक 4.2 ओवर ही खेल सकी :
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 4.2 ओवर की ही बल्लेबाजी कर पाई। ओपनर मुनीबा अली ने 17 गेंदों पर 7 रन और ओमइमा सोहेल ने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मलकी मदारा ने 2.2 और सुगंदिका कुमारी ने 2 ओवर फेंके।

Comment List