राज्य सब जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता, टोंक के गर्वित शर्मा ने जीते तिहरे स्वर्ण
कुमकुम (बीकानेर) ने रजत और आन्या (धौलपुर) ने कांस्य पदक जीता
गर्वित शर्मा ने धौलपुर में चल रही राज्य सब जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता के इंडियन राउण्ड में तिहरे स्वर्ण जीते।
जयपुर। टोंक के युवा तीरन्दाज गर्वित शर्मा ने धौलपुर में चल रही राज्य सब जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता के इंडियन राउण्ड में तिहरे स्वर्ण जीते। गर्वित ने बॉयज 30 मीटर, बॉयज 20 मीटर और बॉयज ओवरऑल स्पर्धा में स्वर्णिम सफलता हासिल की। बॉयज 30 मीटर में रोहित कुमार ने रजत और बीकानेर के हर्षित ने कांस्य जीता, जबकि 20 मीटर और ओवरऑल में नागौर के आयुष और जयपुर के आदित्य ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया। गर्ल्स 30 मीटर में बीकानेर की प्रतिष्ठा खंडेलवाल, गर्ल्स 20 मीटर में बीकानेर की निधि और ओवरऑल वर्ग में बीकानेर की प्रतिष्ठा खंडेलवाल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इंडियन राउण्ड बॉयज टीम स्पर्धा का स्वर्ण जयपुर, गर्ल्स टीम स्पर्धा का स्वर्ण बीकानेर और मिक्स्ड टीम इवेंट का स्वर्ण जयपुर टीम ने जीता।
रिकर्व बॉयज में तन्मय (बाडमेर) ने स्वर्ण, अथर्व (जयपुर) ने रजत और हितेश (बीकानेर) ने कांस्य, रिकर्व गर्ल्स में खुशबू जावा ने स्वर्ण, दीर्थि (जयपुर) ने रजत और खुशी (नागौर) ने कांस्य पदक जीता। रिकर्व मिक्स्ड टीम इवेंट का स्वर्ण जयपुर टीम ने जीता। कंपाउण्ड बॉयज 50 मीटर में देवांश (जयपुर) ने स्वर्ण, वासु (अलवर) ने रजत और प्रद्युम्न (अलवर) ने कांस्य, कंपाउण्ड गर्ल्स 50 मीटर में अभिलाशा (अलवर) ने स्वर्ण, कुमकुम (बीकानेर) ने रजत और आन्या (धौलपुर) ने कांस्य पदक जीता।

Comment List