ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच, ब्रिस्बेन में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
पावल प्ले में दिखानी होगी क्षमता
गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांचक रहेगा। भारत 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज जीतने उतरेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया बराबरी के लिए संघर्ष करेगा। ट्रैविस हेड की गैरहाजिरी में ऑस्ट्रेलिया दबाव में है। भारत के अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। टॉस और मौसम अहम रहेंगे।
ब्रिस्बेन। शनिवार को गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच धमाकेदार होने वाला है, जहां भारत 2-1 की बढ़त के साथ उतरेगा। दांव आसमान छू रहे हैं, और जहां ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगा, वहीं भारत आत्मविश्वास के साथ इस निर्णायक मैच में सीरीज कब्जाने उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया के सामने एक कठिन चुनौती है। ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में उनकी आक्रामक क्षमता कमजोर पड़ गई है। मिशेल मार्श को मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर भारत के खिलाफ आक्रमण की कमान संभालनी होगी। गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जम्पा पर भारत की मजबूत लाइनअप को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी होगी। गाबा में यह एक जानी-पहचानी कहानी है। घरेलू मैदान का फायदा मायने रखता है, लेकिन भारत इस दौरे में किसी भी तरह का समझौता नहीं कर रहा है।
पूरी लय में है भारतीय टीम :
इस बीच भारतीय टीम पूरी लय में है। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर संयम बनाए हुए हैं। वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा जैसे निचले क्रम के बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर अपनी रणनीति बदल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह अगुआ बने हुए हैं और किसी भी साझेदारी को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम रही है फायदे में :
इतिहास बताता है कि गाबा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के पक्ष में है। पिछले पांच घरेलू टी-20 मुकाबलों में सभी मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं और 180-190 के प्रतिस्पर्धी स्कोर के साथ टॉस निर्णायक हो सकता है। खासकर जब बादल छाए हों और गरज के साथ बारिश हो सकती हो। उम्मीद है कि कप्तान नई गेंद का इस्तेमाल करेंगे।
पावल प्ले में दिखानी होगी क्षमता :
अगर भारत पावरप्ले में अपनी क्षमता साबित कर सके और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर रख सके, तो उसके पास सीरीज 3-1 से अपने नाम करने का अच्छा मौका है। ऑस्ट्रेलिया को मैच में बने रहने के लिए शुरुआती सफलताओं और मार्श तथा डेविड के दमदार योगदान की जरूरत होगी।

Comment List