अंडर-14 डेजर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट : शानदार प्रदर्शन के साथ दिशा अकादमी ने एसके अकादमी को हराया, अनभव सिंह बने मैन ऑफ द मैच
बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा छू नहीं पाया
अरावली क्रिकेट ग्राउंड पर एसके क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर 108 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन दिशा अकादमी ने 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर 111 रन बनाकर जीत हासिल की। अनभव सिंह ने 32 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वरद सासाने और साई धक्तोडे ने एसके अकादमी के लिए सर्वाधिक 13-13 रन बनाए।
जयपुर। महाराष्ट्र से जयपुर खेलने आई एसके क्रिकेट अकादमी और दिशा अकादमी के बीच अरावली क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसके अकादमी ने दिशा को 39.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 108 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें वरद सासाने-साई धक्तोडे ने सर्वाधिक 13-13 और आर्यन तंवर-आरव क्षीरसागर 12-12 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा छू नहीं पाया। दिशा की ओर से गेंदबाजी में अनभव सिंह-2 और राघव यादव-वचन सिंह-युवान-इज्यराज-मानव-काव्यांजलि सिंह को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिशा अकादमी ने 15.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर जीत हासिल की। जिसमें युवान-23, अनभव सिंह-32 और वैभव खटाना-30 रन बनाए। इस जीत के हीरो रहे अनभव सिंह।

Comment List