अंडर-19 डेज चैलेंजर ट्रॉफी : शिफान खान और मनय कटारिया के शतक, टीम डी ने बनाए थे 345 रन
वैभव राजपुरोहित ने 52 रन बनाए
जयपुर में आरसीए अंडर-19 डेज चैलेंजर ट्रॉफी में टीम बी ने शिफान खान (156) की शतकीय पारी से 4 विकेट पर 442 रन बनाकर टीम डी पर पारी बढ़त से जीत दर्ज की। टीम ए ने कप्तान मनय कटारिया (125) की बदौलत टीम सी को हराया। टीम एफ ने टीम एच पर बढ़त बनाई, जबकि टीम ई ने टीम जी को हराया।
जयपुर। शिफान खान (156) की शतकीय पारी की बदौलत टीम बी ने आरसीए की अंडर-19 डेज चैलेंजर ट्रॉफी में 4 विकेट पर 442 रन बना पारी बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की। टीम डी ने 345 रन बनाए थे। शिफान ने 139 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के लगाए। शरद सुथार ने 78, अंशु ने 69, करण दबे ने 63 और वैभव राजपुरोहित ने 52 रन बनाए।
दूसरे मैच में टीम ए ने कप्तान मनय कटारिया (125) की शतकीय पारी से 242 रन बना टीम सी (193/10) के खिलाफ पारी में बढ़त से जीत दर्ज की। टीम सी के परव झालानी और विकास कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।
तीसरे मैच में टीम एच के 166/10 के जवाब में टीम एफ ने 300 रन बना बढ़त बनाई। नील सिंगोदिया ने 70 और विनोद कुमावत ने 69 रन बनाए। टीम एच के गुलाब सिंह और कृष्ण मालवीय ने तीन-तीन विकेट लिए। चौथे मैच में टीम ई के 311/10 के स्कोर के जवाब में टीम जी 262 रनों पर सिमट गई। आनन्द सीरवी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। टीम ई के पुरु देवदवाल ने तीन विकेट लिए।

Comment List