अंडर-23 वनडे ट्रॉफी : हरियाणा को 5 विकेट से हराया, राजस्थान की जीत में अमोल-मुकुल चमके

अनिरुद्ध सिंह चौहान ने 43 और करण लाम्बा ने 28 रनों का योगदान दिया

अंडर-23 वनडे ट्रॉफी : हरियाणा को 5 विकेट से हराया, राजस्थान की जीत में अमोल-मुकुल चमके

अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में राजस्थान ने हरियाणा को पाँच विकेट से हराया। हरियाणा ने विवेक कुमार (119) की बदौलत 306 रन बनाए। जवाब में अमोल चेलानी (99) और मुकुल चौधरी (नाबाद 78) की पारियों से राजस्थान ने 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। गणेश सुथार ने चार और दीपेन्द्र सिंह ने तीन विकेट लिए; टीम संयोजन पर सवाल उठे।

जयपुर। अमोल चेलानी (99) और मुकुल चौधरी (नाबाद 78) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान ने अहमदाबाद में अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में हरियाणा को पांच विकेट से पराजित कर दिया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक कुमार (119) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 306 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 48.1 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बना शानदार जीत हासिल कर ली। राजस्थान की जीत में अमोल चेलानी ने 107 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के की मदद से 99 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वे एक रन से शतक बनाने से चूक गए। अनिरुद्ध सिंह चौहान ने 43 और करण लाम्बा ने 28 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के 5 विकेट 217 रनों के स्कोर पर गिरने के बाद मुकुल चौधरी और कप्तान रोहन राजभर ने मोर्चा संभाला। इस जोड़ी ने 90 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए राजस्थान को शानदार जीत दिलाई। मुकुल चौधरी ने 48 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के जमाते हुए 78 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं रोहन राजभर 21 गेंदों पर 33 रन बना अविजित लौटे। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले दीपेन्द्र सिंह और गणेश सुथार ने एक समय हरियाणा की आधी टीम को मात्र 100 के स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया। लेकिन बाद में विवेक कुमार (119) और रिषभ ढांडा (44) ने टीम को 306 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। राजस्थान की ओर से गणेश सुथार ने 47 रन देकर चार और दीपेन्द्र सिंह ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए। राजस्थान की टीम मैच जीत गई लेकिन टीम प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो गए। टीम में एक साथ तीन विकेटकीपर खेले। अच्छे रन बना रहे ओपनर सुमित गोदारा को जहां चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया वहीं निचले क्रम के दर्शन जैन और मध्य क्रम के अनिरुद्ध सिंह से पारी की शुरुआत कराई गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

वन सेवा के अधिकारी पर फर्जी दिव्यांगता का आरोप : सेवाकाल में सिस्टम का दुरूपयोग, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब वन सेवा के अधिकारी पर फर्जी दिव्यांगता का आरोप : सेवाकाल में सिस्टम का दुरूपयोग, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश आरएफएस अधिकारी सरिता कुमारी व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई...
नकली दवाईयों का जखीरा पकड़ा : फर्म से 3 करोड़ की दवाईयां जब्त, नहीं लिया लाइसेंस
प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 
निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग