आसिम मुनीर बनेंगे 'सुपर बॉस'! हाथ में होगा पाकिस्तान का रिमोट कंट्रोल, संसद में पास हुआ ये विधेयक
पाकिस्तान के भगवान बने आसिम मुनीर
पाकिस्तान की संसद ने भारी हंगामे के बीच 27वें संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी, जिससे आर्मी चीफ आसिम मुनीर की शक्तियां बढ़ गईं। अब वे तीनों सेनाओं की कमान संभाल सकेंगे और उन्हें आजीवन कानूनी छूट भी मिलेगी। विपक्ष ने इसे “लोकतंत्र का अंतिम संस्कार” बताया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद ने बुधवार को भारी हंगामेे के बीच आर्मी चीफ आसिम मुनीर की शक्तियों को बढ़ाने और सुप्रीम कोर्ट की ताकत को कम करने वाले 27 वें संवैधानिक संशोधन को आखिरकार मंजूरी दे ही दी। इसके तहत अब सेना के प्रमुख अधिकारों में विस्तार होगा और पाकिस्तान आर्मी के चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के हाथों में असीम शक्तियां आ जाएगी।
बता दें कि, इस संशोधन में करीब 48 आर्टिकल में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के इस कदम को देश के लोकतंत्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया जा रहा है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने इस बिल को करीब 234 मतो की बहुमत से पास किया है। इस दौरान पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, पीएलएमएन के चीफ नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो भी मौजूद रहे।
दरअसल, इस बिल के पास होने के बाद अब असीम मुनीर रक्षा बल, नौसेना और वायु सेना की भी कमान संभालेंगे। इतना ही नहीं, आसिम मुनीर अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अपने पद पर बने रहेंगे और उन्हें आजीवन कानूनी छूट भी मिलेगी।
संवैधानिक संशोधन को मंजूरी
वहीं, भारी हंगामे के बीच पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की विपक्ष ने कड़ी निंदा करते हुए इस कदम को ''लोकतंत्र का अंतिम संस्कार '' करार दिया।

Comment List