कोयला घोटाला मामला: ईडी अधिकारियों का I-PAC office पर छापा, मौके से लैपटॉप-फाइलें लेकर सीएम ममता हुई फरार
प्रतीक जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
कोलकाता में टीएमसी आईटी सेल के प्रमुख प्रतीक जैन के घर और I-PAC दफ्तर पर ईडी ने छापेमारी की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए खुद हस्तक्षेप किया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में TMC का IT सेल संभाल रहे प्रतीक जैन के घर एवं अन्य ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही ED की कार्रवाई हुई, तृणमूल कांग्रेस में हड़कंप मच गया। इसके बाद घबराई हुई ममता बनर्जी खुद IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर उनके बचाव में दौड़ी चली आईं और हडबडाहट में I-PAC के ऑफिस से फाइल और लैपटॉप लेकर तुंरत बाहर निकली।
ईडी की छापेमारी के बाद सीएम ममता ने मीडिया ने बातचीत की और इस कार्रवाई को दुर्भाग्यजनक बताया। सीएम ममता ने कहा की यहां पार्टी के गोपनीय दस्तावेज, रणनीति और उम्मीदवारों आदि की सूची रहती है। इसके आगे सीएम ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित पर निशाना साधा।

Comment List