भारत-पाकिस्तान मैच में नापाक हरकत : आईसीसी ने लगाई रऊफ और फरहान को फटकार, मैच फीस में 30% का लगाया जुर्माना
सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30% जुर्माना
आईसीसी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है, क्योंकि उन्होंने 14 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप मैच के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य झड़प का जिक्र करते हुए टिप्पणी की थी।
दुबई। आईसीसी ने दुबई में 21 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों, हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को फटकार लगाई और जुर्माना भी लगाया। रऊफ की मैच फीस में 30% का जुर्माना लगाया गया है वहीं फरहान को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है।
रऊफ ने उतारी राफेल की नकल, फरहान ने किया 'बंदूक' का इशारा
आईसीसी की सुनवाई में, दोनों को खिलाड़ी आचार संहिता के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया। रऊफ पर मैदान पर दुर्घटनाग्रस्त विमान की नकल करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। उन्हें खेल को बदनाम करने के लिए भी कड़ी फटकार लगाई गई है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फरहान को भी लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया और आईसीसी अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई है। फरहान ने अपने अर्धशतक का जश्न मनाने के लिए अपने बल्ले को बंदूक की तरह चलाया।
सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30% जुर्माना
आईसीसी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है, क्योंकि उन्होंने 14 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप मैच के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य झड़प का जिक्र करते हुए टिप्पणी की थी। उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है।

Comment List