तीनों सेनाओं का एकीकरण अब अभियानों की जरूरत : दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में गिनी जाती है हमारी सेना, राजनाथ ने कहा- पहले से अधिक जटिल हुए खतरे 

एक-दूसरे को समझने का प्रयास हमें करते रहना होगा

तीनों सेनाओं का एकीकरण अब अभियानों की जरूरत : दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में गिनी जाती है हमारी सेना, राजनाथ ने कहा- पहले से अधिक जटिल हुए खतरे 

राजनाथ सिंह ने मौजूदा समय में थल, जल, वायु, अंतरिक्ष और साइबरस्पेस के क्षेत्रों के आपस में गहराई से जुड़े होने तथा सुरक्षा के बदलते स्वरूप और खतरों की जटिलता को देखते हुए तीनों सेनाओं के एकीकरण पर बल दिया है।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मौजूदा समय में थल, जल, वायु, अंतरिक्ष और साइबरस्पेस के क्षेत्रों के आपस में गहराई से जुड़े होने तथा सुरक्षा के बदलते स्वरूप और खतरों की जटिलता को देखते हुए तीनों सेनाओं के एकीकरण पर बल दिया है और कहा है कि आज के दौर में जिस तरह की चुनौतियां हमारे सामने आ रही हैं, उसमें बेहतर विकल्प यही है कि हम इन चुनौतियों का मिलकर सामना करें। उन्होंने कहा कि अंतर संचालन और एकीकरण अब केवल वांछनीय लक्ष्य नहीं रह गए, बल्कि अब यह संचालन जरूरत बन चुके हैं।

सिंह ने तीनों सेनाओं के सेमीनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सेनाओं को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में गिना जाता है और  हर सेना की अपनी गौरवशाली परंपरा तथा अपनी पहचान रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन एकीकरण और तालमेल के बिना इससे जो मूल्य या अनुभव या नई चीज उस सेना ने सीखी वह उसी तक सीमित रह गई और उसका फायदा दूसरी सेना को नहीं मिला।

रक्षा मंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में सुरक्षा और खतरों का स्वरूप बदल चुका है और वे अधिक जटिल हो गए हैं इसे देखते हुए तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण जरूरी है, जिससे मिलकर चुनौतियों का सामना किया जा सके।

सिंह ने कहा- 21वीं सदी में सुरक्षा का स्वरूप काफी बदल चुका है। खतरे पहले से कहीं अधिक जटिल हो गए हैं। आज थल, जल, वायु , अंतरिक्ष और साइबरस्पेस यह सभी क्षेत्र आपस में गहराई से जुड़ गए हैं। ऐसे समय में कोई भी सेना यह सोचकर अलग-थलग नहीं रह सकती, कि अपने क्षेत्र में वह अकेले ही सब संभाल लेगी। आज के दौर में, जिस तरह की चुनौतियां हमारे सामने आ रही हैं, उसमें बेहतर विकल्प यही है, कि हम इन चुनौतियों का मिलकर सामना करें।

Read More शीतकालीन सत्र के दौरान राम गोपाल यादव का बड़ा बयान, कहा-संसद सत्र में एसआईआर सबसे बड़ा मुद्दा 

रक्षा मंत्री ने कहा कि अंतर संचालन और एकीकरण अब केवल वांछनीय लक्ष्य नहीं रह गए, बल्कि अब यह संचालन जरूरत बन चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन इस बात का प्रमाण है, कि जब हमारी सेनाएं मिलकर काम करती हैं, तो उनकी सामूहिक शक्ति कितनी बढ़ जाती है।

Read More रात में खेत में थे युवक-युवती : घेरकर पेट्रोल डाल जलाने का प्रयास, दोनों की हालत गंभीर

सिंह ने कहा कि अगर हमारे निरीक्षण और सुरक्षा मानक अलग-अलग रहेंगे तो मुश्किल समय में असमंजस की स्थिति पैदा होगी और निर्णय लेने की गति धीमी हो जाएगी। उन्होंने कहा- एक छोटी तकनीकी गलती भी बड़ा प्रभाव पैदा कर सकती है, लेकिन जब मानक समान होंगे, तो उस स्थिति में हमारा तालमेल भी सही होगा और हमारे सैनिकों का विश्वास भी बढ़ेगा।

Read More अमेरिका में कोविड वैक्सीन ने ली 10 बच्चों की जान, एफडीए के चीफ मेडिकल अफसर का बड़ा खुलासा

एकीकरण की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए निरंतर संपर्क और संवाद जरूरी है। यानी, लगातार बातचीत, विचार-विमर्श और एक-दूसरे को समझने का प्रयास हमें करते रहना होगा। हर सेना को यह अनुभव होना चाहिए, कि दूसरा पक्ष उनकी परिस्थितियों और चुनौतियों को समझ रहा है। इसके साथ ही, हर सेना को एक दूसरे की परंपराओं और विरासत का सम्मान भी बनाए रखना होगा।

रक्षा मंत्री ने कहा- हमें यह संकल्प लेना होगा, कि हम पुराने परंपराओं को तोड़ेंगे। हम एक साथ एकीकरण की ओर बढ़ेंगे। जब हमारी तीनों सेनाएँ, एक स्वर, एक लय और एक ताल में संचालन करेंगी, तभी हम किसी भी दुश्मन को हर मोर्चे पर जवाब दे पाएँगे और राष्ट्र को समग्रता के साथ,नईं ऊंचाइयों पर ले जाएँगे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
खुलासा हुआ कि तस्कर हर ट्रिप में राजस्थान से मणिपुर की तरफ  जाते समय असम का नंबर प्लेट गाड़ी पर...
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल 
अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई 
ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट : हीरालाल नागर ने रखा प्रदेश के एनर्जी सेक्टर के विकास का रोडमैप, कहा- नवीकरणीय एवं सौर ऊर्जा की उपलब्धि है मिसाल