इराक ने 130 ईरानी कैदियों को भेजा वापस : अपने देश में मिली जेल की बाकी अवधि काटने की अनुमति, प्रत्यर्पण समझौतों पर किए हस्ताक्षर
पश्चिमी ईरान में मेहरान सीमा के माध्यम से उनके देश वापस भेजा गया
इराक ने देश में कैद 130 ईरानी नागरिकों को वापस भेज दिया, जिससे उन्हें अपने देश में जेल की बाकी अवधि काटने की अनुमति मिल गई।
तेहरान। इराक ने देश में कैद 130 ईरानी नागरिकों को वापस भेज दिया, जिससे उन्हें अपने देश में जेल की बाकी अवधि काटने की अनुमति मिल गई। ईरान के मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप न्याय मंत्री असकर जलालियन के हवाले से कहा कि कैदियों को 2011 में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित एक अपराधी प्रत्यर्पण समझौते के ढांचे के तहत ईरान भेजा गया था। उन्होंने कहा कि कैदियों को पश्चिमी ईरान में मेहरान सीमा के माध्यम से उनके देश वापस भेजा गया।
जलालियन ने कहा कि ईरान ने 29 देशों के साथ दोषियों के प्रत्यर्पण पर समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि 23 संधियाँ पहले ही प्रभावी हो चुकी हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News
27 Feb 2025 19:02:17
आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि सिसोदिया की शराब नीति ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जो हश्र किया...
Comment List