अब POK में सड़कों पर उतरे जेन-जेड, सेना और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात
छात्रों पर बंदूकधारी ने की फायरिंग
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में महंगी शिक्षा और गलत मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ जेनरेशन-जेड के नेतृत्व में शुरू हुआ छात्र आंदोलन अब सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गया है। बढ़ती अशांति के चलते सेना और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। मुजफ्फरबाद में एक अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी से एक छात्र घायल होने पर तनाव बढ़ गया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हिंसक अशांति के बाद एक बार फिर विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। इस बार शिक्षा में सुधार को लेकर जेनरेशन-जेड इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं। इस कारण पीओके में बड़े पैमाने पर सेना और अर्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
महंगी शिक्षा के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन :
पीओके के छात्रों ने लगातार बढ़ती फीस और गलत मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के रूप में इसकी शुरूआत की। अब यह प्रदर्शन शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में बदल गया है। इससे पूरे क्षेत्र में अशांति फैल गई है। बड़े पैमाने पर पीओके के आम लोग भी इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन दे रहे हैं।
छात्रों पर बंदूकधारी ने की फायरिंग :
पीओके में इस महीने की शुरूआत में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन ज्यादातर शांतिपूर्ण रहे, लेकिन पुलिस की मौजूगी में एक अज्ञात बंदूकधारी के छात्रों के एक समूह पर गोलीबारी करने और एक छात्र के घायल होने के बाद अराजकता फैल गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुजफ्फरबाद में एक व्यक्ति प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाता हुआ दिखाई दिया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

Comment List