देश को मिलेगा नो बिलिंग काउंटर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पीएम मोदी नवंबर में करेंगे उद्घाटन
बजट लगभग 700 करोड़ रुपए
कर्नाटक के मुद्देनहल्ली में सत्य साई ग्राम में 600-बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ‘नो बिलिंग काउंटर’ मॉडल पर खुलने जा रहा है। मरीजों को निःशुल्क इलाज, सीटी-स्कैन, एमआरआई, आधुनिक लैब और गंभीर रोगों की सुविधा मिलेगी। 11 ऑपरेशन थिएटर, 400 जनरल, 100 आईसीयू और 100 प्राइवेट बेड होंगे। पीएम मोदी नवंबर में उद्घाटन कर सकते हैं।
बैंगलोर। हॉस्पिटल नो बिलिंग काउंटर, यानि ऐसा अस्पताल जहां कोई बिलिंग काउंटर नहीं हो और अत्याधुनिक निदान सुविधाएं जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई, आधुनिक मेडिकल लैब्स एवं गंभीर बीमारियों का इलाज भी उस अस्पताल में संभव हो ऐसा सिर्फ सपना हो सकता है, लेकिन इस सपने को कर्नाटक के मुद्देनहल्ली स्थित सत्य साई ग्राम में स्थापित मधुसूदन साई इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च ने सच कर दिखाया है। कर्नाटक में बेंगलुरु सिटी के पास स्थित सत्य साई ग्राम में 600 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर माह में कर सकते हैं। किसी को भी गरीबी के कारण स्वास्थ्य सेवा से वंचित नहीं होना पड़ेगा इसलिए अपने गुरु, ईश्वर और मार्गदर्शक सत्य साई बाबा के जन्मशताब्दी उत्सव की पावन बेला पर, मधुसूदन साई सम्पूर्ण मानवता को यह भव्य चिकित्सालय समर्पित कर रहे हैं। इस अस्पताल की आधारशिला गृह मंत्री अमित शाह ने रखी थी, जो दो साल में लगभग बनकर पूरी तरह तैयार है, इसका बजट लगभग 700 करोड़ रुपए है। आज की महंगी चिकित्सा के बीच यदि कोई स्वास्थ्य संस्थान नि:शुल्क और कारगर चिकित्सा उपलब्ध करा रहा हो, तो मानकर चलिए कि उस संस्थान की बुनियाद में निष्ठा का गारा और मानवता की ईंटें रखी गई हैं। संस्था ने निशुल्क हॉस्पिटल की शुरूआत छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल से की थी, जहां जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क इलाज किया जाता है।
क्या है नो बिलिंग काउंटर मॉडल ?
इस मॉडल की खासियत है कि मरीज का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क होता है, न दवा का बिल, न सर्जरी का खर्च। अस्पताल शिक्षा और सेवा भाव के मिशन से चलते हैं, जहां डॉक्टर और स्टाफ तनख्वाह से नहीं, सेवा के संकल्प से जुड़े होते हैं। इस अस्पताल में मुख्य क्लिनिकल विभाग जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, अस्थि रोग, कान, नाक, गला, नेत्र रोग, श्वसन रोग, मनोरोग, त्वचा रोग, हृदय रोग, दंत चिकित्सा, दर्द निवारण क्लिनिक, संज्ञाहरण, अंत:स्रावी रोग, तंत्रिका रोग, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कु और आपातकालीन चिकित्सा की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
नि:शुल्क हॉस्पिटल की खासियत :
सत्य साई ग्राम में बन रहा 600 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल छह लाख 50 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बन रहा है, जहां 11 ऑपरेशन थिएटर, 400 जनरल बेड, 100 आईसीयू बेड और 100 प्राइवेट बेड होंगे। कॉरपोरेट अस्पतालों की टक्कर का यह विशाल अत्याधुनिक विश्वस्तरीय तथापि पूर्णत: नि:शुल्क चिकित्सासेवा केंद्र होगा। इस अस्पताल में न जात-पात, न धर्म-वर्ग, न अमीर-गरीब का भेद नही होगा और सभी के लिए समान सेवा उपलब्ध होगी। सुविधाओं की दृष्टि से देखें तो इस अस्पताल में प्रतीक्षालय से लेकर आईसीयू तक और अत्याधुनिक निदान सुविधाएँ सीटी स्कैन, एमआरआई, आधुनिक मेडिकल लैब्स सर्वत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं होंगी। यहां केवल रोगियों का ही नहीं, बल्कि उनके साथ आने वाले परिजनों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यहां एक विशाल भोजनालय तैयार हो रहा है, जहां एक समय में 300 लोग एकसाथ बैठकर भोजन कर सकेंगे।

Comment List