ट्रंप ने की मोदी की तारीफ, कहा- वह अच्छे इंसान, जल्द हो सकती है ट्रेड डील
पाकिस्तान के नेतृत्व से व्यक्तिगत रूप से फोन पर संपर्क किया
परमाणु युद्ध विराम में व्यक्तिगत रूप से भूमिका निभाई थी। उन्होंने शत्रुता को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के नेतृत्व से व्यक्तिगत रूप से फोन पर संपर्क किया।
ग्योंगजू। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘एक बहुत ही अच्छा इंसान’ बताया, साथ ही संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन में प्रतिनिधियों के भोजन समारोह के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने 54वीं बार इस दावे को फिर दोहराया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध विराम में व्यक्तिगत रूप से भूमिका निभाई थी। उन्होंने शत्रुता को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के नेतृत्व से व्यक्तिगत रूप से फोन पर संपर्क किया।
पाक पीएम को भी बताया महान
उन्होंने कहा, मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हंू और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान एवं प्रेम है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी एक महान व्यक्ति हैं। वे दो परमाणु संपन्न देश हैं।
फोन पर हुई थी बात
अमेरिका के राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौता नहीं कर सकता, क्योंकि भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध में उलझा हुआ है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों को व्यापार समझौता करना ही चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, हमें लड़ने दीजिए। इस पर ट्रंप ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा, अहा! यह वही आदमी हैं, जिन्हें मैं जानता हूं।

Comment List