इमरान खान 10 साल बाद करेंगे कमबैक : जीवन अनुभव और सह-कलाकारों के साथ बनी खास फिल्म, भूमि पेडनेकर की भी होगी अहम भूमिका
शुरू में अभिनेता ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने लंबे ब्रेक के बाद फिल्म में वापसी की। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म उनके और दानिश असलम के जीवन अनुभवों पर आधारित है। भूमि पेडनेकर के साथ को-क्रिएटिव निर्णय से सेट पर बेहतरीन वाइब रही। शुरू में फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद इमरान ने स्क्रिप्ट पढ़कर इसे स्वीकार किया।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ और कमबैक को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान खान ने अपने लंबे ब्रेक के बाद फिल्म में वापसी और अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म उनके और सह-कलाकार दानिश असलम के जीवन अनुभवों का परिणाम है। इमरान ने कहा कि दानिश अब शादीशुदा हैं और मैं डिवोर्स से गुजरा हूं, इसलिए यह फिल्म 10 साल बाद बनाने के लिए बिल्कुल सही समय है।
भूमि पेडनेकर को उनके ऑपोजिट कास्ट करने पर इमरान ने बताया कि यह एक को-क्रिएटिव निर्णय था और सेट पर सभी के बीच अच्छी वाइब रही। इमरान ने यह भी साझा किया कि शुरू में उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन बाद में दानिश की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने इसे स्वीकार किया। इस फिल्म की शूटिंग अब तक उनके करियर का सबसे खुशहाल अनुभव रही है।

Comment List