कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
मजदूरों का इलाज जारी
जिले के झालों का गढ़ा गांव में स्थित द इंडियन सीमेंटस लिमिटेड की कोल मिल में सुबह जबर्दस्त विस्फोट के साथ आग लग गई।
बांसवाडा। जिले के झालों का गढ़ा गांव में स्थित द इंडियन सीमेंटस लिमिटेड की कोल मिल में सुबह जबर्दस्त विस्फोट के साथ आग लग गई। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और धुआं दिखाई दिया। हादसे में दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। मजदूर कुटुंबी निवासी ईश्वरलाल पुत्र नाथजी और नौखला दिलीप पुत्र भारता झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल शहर के किसी निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। मिल प्रबंधन के अनुसार दोनों मामूली रूप से झुलसे हैं, कोई खतरे की बात नहीं, उनका इलाज जारी है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ी थाना पुलिस का जाब्ता डीएसपी सहित मौके पर पहुंचा। फैक्ट्री के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि कोयला मिल में लीकेज से हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई। सीआई रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोयला मिल में गैस रिसाव के कारण ब्लास्ट हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है।
Comment List