सावधान : जर्जर पुलिया पर खतरों भरा सफर

कोटा धरनावदा स्टेट हाईवे पर अंधेरी नदी पुलिया का मामला

सावधान : जर्जर पुलिया पर खतरों भरा सफर

दिनभर हजारों वाहनों की होती है आवाजाही ।

कवाई। कवाई कस्बे से गुजर रहे कोटा धरनावदा स्टेट हाईवे राजमार्ग पर अंधेरी नदी की पुलिया इन दिनों काफी जर्जर हो रही है और वाहन चालकों और राहगीरों को पुलिया पार करते समय किसी बडे हादसे का होने का डर सताता रहता है।  जर्जर पुलिया के कारण वहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक सहित राहगीरों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रोजाना बड़ी संख्या में भारी व छोटे वाहनों सहित लोगों का आना-जाना रहता है। जिस पर से रोज हजारों गांवों की आवाजाही बनी रहती है लेकिन अनदेखी के चलते पुलिया के ऊपर साइड में बन रहे सेफ्टी डिवाइडरों में लग रहे पाइप एवं ऊपर से पूरी पुलिया जर्जर हो चुकी है। जिसकी वजह से खतरों से भरा सफर हो रहा हैं। 

कही डिवाइडर टूटे तो कही गहरे गड्ढें और जिम्मेदार बेखबर
पुलिया पर आखिर आवागमन कितना सुरक्षित है, इसे लेकर जिम्मेदार बेखबर हैं। पुलिया के ऊपर बनी साइड में सेफ्टी दीवारों पर कहीं जगह पाइप नहीं है तो कहीं डिवाइडर ही टूटकर गिर गए ओर कहीं गिरने की स्थिति में खड़े हैं जर्जर  पुलिया के ऊपर काफी गहरे-गहरे खड़े हो रहे हैं खड्डों में पड़ी गिट्टी से फिसलन भरा रास्ता हो रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गिट्टी से  फिसलन भरा रास्ता होने के कारण हर समय हादसे होने की आशंका बनी रहती है। आमने सामने से एक साथ डबल वाहन आने पर जब सामने से वाहन निकलता है और इधर से टू व्हीलर वाहन निकलता है तो कहीं गिट्टी कंकर उछलकर लग जाए तो वह सीधा नदी में जाकर गिर सकता है।  

सर्दी में कोहरे से हादसों की ज्यादा आशंका
राहगीरों और कस्बेवासियों का कहना है कि सर्दी में जब घना कोहरा छाने लगेगा तो पुलिया पर हादसे होने की आशंका और अधिक बढ़ जाती है। पूर्व में भी सर्दी के दिनों में कोहरा छाने पर बड़े हादसे हो चुके हैं। इस पुलिया पर अधिकतर बड़े हादसे सर्दी के दिनों में जब कोहर  छाता है और सामने कुछ नजर नहीं आता तो एक दूसरे के वाहनों को बचाने के चक्कर में बड़े हादसे हो चुके हैं। इस पर प्रशासन को जल्द ही ध्यान देकर इसका मरम्मत कार्य करवाना चाहिए। इस पुलिया पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

आखिर इस समस्या पर कब देंगे ध्यान! 
ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया पर कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं पूर्व में इस पुलिया से कई बार नदी में साधन भी गिर गए हैं। पुलिया के ऊपर बने साइड में सेफ्टी पिलरों में कई जगह पाइप नहीं हैञ जिससे भी खतरा बना रहता है लेकिन जिम्मेदारों का इस और ध्यान नहीं है। जिम्मेदारों को जल्द ही इस पर ध्यान देना चाहिए परंतु जिम्मेदारों कि अनदेखी के चलते पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ पुलिया के ऊपर डिवाइडरों में पाइप तक नहीं हैं जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुलिया से आए दिन अधिकारी व नेता निकालते रहते हैं परंतु किसी की नजर इस पुलिया पर आज तक नहीं पड़ी। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है। 

Read More शनि मंदिरों में शनिवार को उमड़ी भक्तों की भीड़

स्टेट हाईवे अंधेरी नदी की पुलिया इन दिनों जर्जर हो रही है जिम्मेदारों को ध्यान देकर जल्द ही मरम्मत कार्य करवाना चाहिए। पूर्व में भी कई बार हादसे से हो चुके हैं और हादसे से होने की आशंका बनी रहती है। 
- नावेद भाई, खेड़ली निवासी।     

Read More एचएच महाराजा हनुवन्त सिंह मैमोरियल गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया उपभोक्ता सप्ताह

अंधेरी पुलिया पर जिम्मेदारों को ध्यान देकर उसकी मरम्मत एवं उसके सेफ्टी पिलरों को सही करवाकर रिफ्लेक्टर लगवाने चाहिए। रात के अंधेरे में वाहनों की रोशनी जब पडती है तो कुछ नजर नहीं आता। पुलिया इन दिनों जर्जर हो रही है।
- पवन वर्मा, ग्रामीण। 

Read More 17 महीने से ताले में बंद कर रखी थी सोनोग्राफी मशीन

सर्दी में जब घना कोहरा छाने लगेगा तो पुलिया पर हादसे होने की आशंका और बढ़ जाती है। पूर्व में भी सर्दी के दिनों में कोहरा छाने पर बड़े हादसे हो चुके हैं। इस पर प्रशासन को ध्यान देकर जल्द ही इसका कार्य करवाना चाहिए। 
- मुरारी सुमन, वार्ड पंच। 

जल्द ही पुलिया का मरम्मत कार्य करवा दिया जाएगा।
-  नरेंद्र कुमार चौधरी, एक्सईएन, स्टेट हाईवे छबड़ा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके