शरद मेले में हादसा : दीवार ढही, मलबे में दबकर चार मजदूर घायल
अस्पताल में दाखिल कराया गया
शरद मेले के दौरान शुक्रवार सुबह मेला ग्राउंड के पास पत्थर की दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। कलक्टर श्रीनिधि बीटी, एसडीएम कर्मवीर सिंह और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।
धौलपुर। शहर में चल रहे शरद मेले के दौरान शुक्रवार सुबह मेला ग्राउंड और बिजली घर के बीच मौजूद पत्थर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में दीवार के सहारे बैठे 4 लोग मलबे में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हैं अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कलक्टर श्रीनिधि बीटी, एसडीएम कर्मवीर सिंह और धौलपुर कोतवाली प्रभारी हरिनारायण मीणा मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घालयों को मलबे से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में घायल मजदूरों की पहचान 65 वर्षीय कासिम पुत्र हमीद निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, 40 वर्षीय आस मोहम्मद पुत्र यामीन निवासी शामली उत्तर प्रदेश, 30 वर्षीय गुरनवास निवासी मेरठ और 60 वर्षीय अब्दुल सलाम पुत्र रहमतुल्ला निवासी मेरठ के रूप में हुई। कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि धौलपुर शहर के मेला ग्राउंड में शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुकान लगाने के लिए आए मजदूर दीवार के नीचे दब गए थे। मलबे में दबे मजदूरों को सिविल डिफेंस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचा दिया है, जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Comment List