पेंशनर्स की परेशानी को लेकर अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर निशाना : सरकार आरजीएचएस में नियमित नहीं कर रही भुगतान, पेंशनर्स हो रहे परेशान
भाजपा सरकार आरजीएचएस में नियमित रूप से भुगतान नहीं कर रही
भुगतान के अभाव में पेंशनर्स को आ रही परेशानी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
जयपुर। भुगतान के अभाव में पेंशनर्स को आ रही परेशानी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा है हमारी सरकार ने सीजीएचएस की तर्ज पर आरजीएचएस इसलिए लागू किया, जिससे सरकारी कार्मिकों तथा पेंशनर्स को कैशलेस इलाज मिल सके। अपना पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगाने वाले पेंशनर्स को बढ़ती उम्र के कारण मेडिकल सेवाओं की अधिक आवश्यकता रहती है। पूर्व में उन्हें मेडिकल सेवाओं के लिए डायरी रखनी पड़ती थी, लेकिन उन्हें वृद्धावस्था में कष्ट न हो, इसलिए आरजीएचएस जैसी कैशलेस और पेपरलैस व्यवस्था लाई गई।
भाजपा सरकार आरजीएचएस में नियमित रूप से भुगतान नहीं कर रही है, जिसके कारण बार-बार मेडिकल स्टोर दवाएं देना बन्द कर देते हैं। इससे पेंशनर्स को भारी असुविधा होती है। राज्य सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए आरजीएचएस योजना को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया जाए एवं इसके भुगतान अविलंब करवाए जाएं।
Comment List