जयपुर से 50 किलोमीटर दूर चिंगारियों ने निगली 3 ज़िंदगियां : मनोहरपुर में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद बनी आग का गोला, सिलेण्डरों में भी धमाका; 10 गंभीर झुलसे
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
हादसा इतना भीषण था कि बस में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे कई धमाके हुए। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
जयपुर। जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन बिजली की लाइन से टकरा गई, जिससे बस में करंट आ गया और देखते ही देखते आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे कई धमाके हुए। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
हादसा कैसे हुआ
जानकारी के अनुसार, बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर जयपुर के टोडी इलाके स्थित एक ईंट भट्टे पर जा रही थी। जयपुर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर के पास बस अचानक सड़क किनारे से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही बस में आग भड़क उठी, और कुछ ही मिनटों में बस धू-धूकर जलने लगी।
सिलेंडर ब्लास्ट से गूंजे धमाके
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में आग लगने के बाद कई जोरदार धमाके हुए। ग्रामीणों ने बताया कि बस में पांच से ज्यादा गैस सिलेंडर रखे थे, जिनमें एक के बाद एक विस्फोट हुआ। धमाकों की आवाज से आसपास के लोग घबराकर मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के कई इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से इन हाईटेंशन लाइनों को हटाने की मांग की थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया था।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस अधीक्षक सहित सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। हादसे की पूरी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बस में करंट आने के बाद आग लगी और गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों ने स्थिति को और भयावह बना दिया।
ग्रामीणों की नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यह हाईटेंशन लाइन लोगों की जान के लिए खतरा है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि अब तुरंत इन तारों को हटाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।

Comment List