सड़क दुर्घटनाओं पर बोले राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव अरोड़ा- यातायात नियमों का पालन नागरिक और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी, नियमित बड़े सड़क हादसे प्रदेश की नियति बनती जा रही है
राजस्थान की मौजूदा सरकार एक दम विफल
प्रदेश भर में अनेकों भीषण सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई और सैकड़ों लोग हताहत हुए। राष्ट्रीय सामाजिक संस्थान सद्भावना के सिपाही संगठन द्वारा इन दिवंगत आत्माओं की शांति एवं अपनी संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से बुधवार को एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना सभा में उपस्थित राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने शोक एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा सड़क पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने में पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग और राजस्थान की मौजूदा सरकार एक दम विफल साबित हुई है।
जयपुर। बीते दिनों प्रदेश भर में अनेकों भीषण सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई और सैकड़ों लोग हताहत हुए। राष्ट्रीय सामाजिक संस्थान सद्भावना के सिपाही संगठन द्वारा इन दिवंगत आत्माओं की शांति एवं अपनी संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से बुधवार को एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना सभा में उपस्थित राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने शोक एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा सड़क पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने में पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग और राजस्थान की मौजूदा सरकार एक दम विफल साबित हुई है। नियमित बड़े सड़क हादसे और दुर्घटनाएं प्रदेश की नियति बनती जा रही है।
अरोड़ा ने प्रदेश के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा प्रदेश के सभी संभागों में यातायात विभाग और सिपाही उगाही की बजाय कड़ाई से नियम पालन कराए। आज की प्रार्थना सभा में संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सक्सेना, पार्षद लादूराम दुलारिया,प्रवक्ता मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह पवार, कोषाध्यक्ष नितिन शारदा भगेरिया, सचिव दीपक धीर, नीरज चतुर्वेदी, दीपक हर्ष, पीयूष राठौड़, एडवोकेट इत्यादि गण मान्य उपस्थित रहे और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comment List