प्रदेश में लगेंगे शहरी सेवा शिविरों के फॉलोअप कैंप, प्रकरणों की होगी सुनवाई
मांग पत्र जारी किया गया था
फॉलोअप शिविरों के पश्चात किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। आदेश के साथ सभी जिला कलेक्टरों, नगर निगमों, विकास प्राधिकरणों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं को निर्देश दिए गए हैं।
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में “शहरी सेवा शिविर-2025” के फॉलोअप कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह फॉलोअप कैंप 3 नवंबर (सोमवार) से 7 नवंबर (शुक्रवार) तक आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप आमजन को शीघ्र राहत एवं सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ये फॉलोअप कैंप प्रत्येक निकाय कार्यालय में आयोजित होंगे। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन और प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्ठी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन शिविरों में उन्हीं प्रकरणों की सुनवाई होगी, जो “शहरी सेवा शिविर-2025” के दौरान लंबित रह गए थे या जिन पर राशि/शिथिलता के अनुरूप मांग पत्र जारी किया गया था।
फॉलोअप शिविरों के पश्चात किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। आदेश के साथ सभी जिला कलेक्टरों, नगर निगमों, विकास प्राधिकरणों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं को निर्देश दिए गए हैं कि इन शिविरों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें।

Comment List