रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों ने केन्द्रों का किया निरीक्षण, 233 परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 500 से अधिक सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी
2.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं पंजीकृत
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2209910 एवं 0141-2209908 रहेगा।
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से गुरुवार एवं शुक्रवार को जयपुर के 233 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों ने बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारियों ने आवाश्यक व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 24 राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं उसके समकक्ष अधिकारी नियुक्त किए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 500 से अधिक सरकारी वीक्षकों ड्यूटी लगाई हैं। परीक्षा के आयोजन में लगाए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के हिदायत दी है और कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अथवा परीक्षा से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आयोजन के लिए अधिकारियों ने केन्द्रों का किया निरीक्षण
2.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं पंजीकृत
जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि रीट में जयपुर शहर के 233 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पारी में कुल 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। गुरुवार को प्रथम पारी (प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) में लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 87 हजार 413 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। द्वितीय पारी में (दोपहर 3 बजे से सांय 5:30 बजे तक) लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें 91 हजार 537 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 91 हजार 68 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने बताया कि परीक्षा के लिए दो दर्जन आरएएस व उसके समकक्ष अधिकारियों के साथ ही 233 केन्द्राधीक्षकों और 274 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों को लगाया गया है। इसके अलावा 274 प्रश्न पत्र समन्वयकों एवं 78 ओएमआर समन्वयकों को नियुक्त किया हैं। परीक्षा केद्रों पर 11 हजार 500 सरकारी वीक्षकों एवं 758 मंत्रालियक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
परीक्षा के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का संचालन 28 फरवरी को परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक निरंतर कार्य करेगा। जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2209910 एवं 0141-2209908 रहेगा। उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़ (दूरभाष नंबर- 0141-2209008) को नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Comment List