सोना और चांदी कमजोर : शुद्ध सोना 900 रुपए और चांदी 800 रुपए सस्ती, जानें क्या है भाव
खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही
वायदा बाजार में कमजोरी के चलते जयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शुद्ध सोना 1,25,600 रुपए प्रति 10 ग्राम, जेवराती सोना 1,17,500 रुपए, जबकि चांदी 1,59,000 रुपए प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में खरीदारी सामान्य रही। 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के भाव क्रमशः 98,000 और 77,900 रुपए।
जयपुर। वायदा बाजार में नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आई। शुद्ध सोना 900 रुपए कम होकर 1,25,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 800 रुपए टूटकर 1,17,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 800 रुपए फिसलकर 1,59,000 रुपए प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव :
चांदी 1,59,000
शुद्ध सोना 1,25,600
जेवराती सोना 1,17,500
18 कैरेट 98,000
14 कैरेट 77,900

Comment List