Jaipur Road Accident : लोहा मंडी हादसे में युवक की मौत पर परिजनों का धरना, 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग
कंपनी प्रबंधन और प्रशासन दोनों ही उनकी बात नहीं सुन रहे
लोहा मंडी में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना देना शुरू कर दिया है। हादसे में एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े और काम कर रहे लोगों को कुचल दिया था, जिसमें तेरह लोगों की मौत हो गई थी। इन्हीं में से एक मृतक विनोद मालपानी भी शामिल थे। परिजनों ने बताया कि विनोद मालपानी निजी डिलीवरी कंपनी ‘डील शेयर’ में कार्यरत थे। दुर्घटनाओं की स्थिति में कम से कम 10 लाख रुपए तक का मुआवजा देती हैं। इस कारण उन्होंने लोहा मंडी स्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लोहा मंडी में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरना देना शुरू कर दिया है। हादसे में एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े और काम कर रहे लोगों को कुचल दिया था, जिसमें तेरह लोगों की मौत हो गई थी। इन्हीं में से एक मृतक विनोद मालपानी (44), निवासी नींद रिमोट, भी शामिल थे। परिजनों ने बताया कि विनोद मालपानी निजी डिलीवरी कंपनी ‘डील शेयर’ में कार्यरत थे। हादसे के बाद कंपनी की ओर से अब तक किसी भी प्रकार का मुआवजा या सहायता राशि नहीं दी गई है। जबकि परिजनों का कहना है कि अन्य कंपनियां अपने कर्मचारियों की दुर्घटनाओं की स्थिति में कम से कम 10 लाख रुपए तक का मुआवजा देती हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासन दोनों ही उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।
इस कारण उन्होंने लोहा मंडी स्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मृतक के परिवार की मांग है कि उन्हें कम से कम 10 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए। इधर, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि धरना समाप्त कराया जा सके। लेकिन परिजन तब तक आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं, जब तक उन्हें उचित मुआवजे का भरोसा नहीं दिया जाता। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी मृतक परिवार के समर्थन में आवाज उठाई है और प्रशासन से शीघ्र न्यायसंगत समाधान की मांग की है।

Comment List