Jaipur Traffic Police : मोडिफाई वाहनों पर चला यातायात पुलिस का ग्राइंडर, सवारी गाड़ियों से पायदान निकलवाए
पायदानों पर सवारियां लटक कर यात्रा करती हैं
जयपुर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रविवार को शहर में चल रही सवारी गाडियों के पीछे लगे जुगाड़ पायदान को हटाने की कार्रवाई की । जिसमें भारी संख्या में ऑटो रिक्शा, फोर्स गाडी, मैजिक समेत बॉलेरों गाडियों के पायदानों पर ग्लाईंडर चलाया।
जयपुर। जयपुर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रविवार को शहर में चल रही सवारी गाडियों के पीछे लगे जुगाड़ पायदान को हटाने की कार्रवाई की । जिसमें भारी संख्या में ऑटो रिक्शा, फोर्स गाडी, मैजिक समेत बॉलेरों गाडियों के पायदानों पर ग्लाईंडर चलाया। कार्रवाई में हटाए गए पायदानों पर सवारियां लटक कर यात्रा करती हैं, जिससे दुघर्टना के आसार बढते है।
यातायात पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में चल रहे वाहनों में जुगाड़ वाले समान जो किसी के जीवन को खतरे में डाल सक ते हैं बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा । उनपर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Comment List