जेडीए की कार्रवाई : सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण, 12 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
रास्ते को सुचारू कराया
जोन 8 में रीको कांटा से डिग्गी मालपुरा रोड पर करीब तीन किमी तक रोड सीमा में किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने आगरा रोड मुख्य हाईवे के पास ग्राम बस्सी रीको के पास में जेडीए स्वामित्व की करीब 12 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन का बाजार मूल्य करीब 50 करोड़ रुपए आंका गया है। इसके साथ ही जोन 8 में रीको कांटा से डिग्गी मालपुरा रोड पर करीब तीन किमी तक रोड सीमा में किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन 13 स्थित आगरा रोड मुख्य हाईवे के पास ग्राम बस्सी रीको के पास जेडीए स्वामित्व की करीब 12 बीघा बेशकीमती सरकारी चरागाह भूमि पर स्थानीय काश्तकारों की ओर से अतिक्रमण कर बनाए गए फार्म हाउस, बाउण्ड्रीवाल, तारबंदी को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस भूमि का बाजार मूल्य करीब 50 करोड़ रुपए आंका गया है। उन्होंने बताया कि जोन 13 स्थित आगरा रोड ग्राम बस्सी इण्डियन गैस गोदाम के सामने करीब 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना स्वीकृति के नाले की सरकारी भूमि को सम्मिलित करते अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। जोन 8 स्थित रीको कांटा से डिग्गी मालपुरा रोड पर रोड सीमा पर करीब 100 स्थानों पर किए गए अस्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर रास्ते को सुचारू कराया।

Comment List