खान विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई : 13 डंपर जब्त, मैसेनरी स्टोन का कर रहे थे अवैध परिवहन
जब्त डंपरों को पावटा थाने को सौंप दिया
नीमकाथाना के ही कालाकोटा में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर के अवैध खनन संभावनाओं को देखते हुए जांच के दायरें में लिया है।
जयपुर। खान विभाग की टीम ने नीमकाथाना और खेतड़ी क्षेत्र में देर रात अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 13 डंपर जब्त किए हैं। क्षेत्र में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर के अवैध खनन को भी जांच के दायरें में लिया गया है। अधीक्षण खनिज अभियंता एनएस शक्तावत और विजिलेंस प्रताप मीणा ने बताया कि दल की ओर से कार्रवाई के दौरान जब्त डंपरों को पावटा थाने को सौंप दिया।
नीमकाथाना के ही कालाकोटा में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर के अवैध खनन संभावनाओं को देखते हुए जांच के दायरें में लिया है। टीम ने खेतड़ी के मेहरा एरिया, जमालपुरा, ट्योंडा, रामकुंवरपुरा और सिहोद आदि क्षेत्र में भी आधी रात को पेट्रोलिंग की।

Comment List