खनिज ब्लॉक्स पर प्री-बिड मीटिंग, तकनीकी व निवेश संभावनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
भविष्य में सफल खनन संचालन सुनिश्चित
राज्य में खनन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने और खनिज संसाधनों के दोहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को उदयपुर में चार प्रमुख खनिज ब्लॉक्स पर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जा रही है। बैठक में कंकरिया गारा गोल्ड, लदाना कॉपर बेसमेटल, भाभरिया का खेड़ा और खामोर ब्लॉक से संबंधित तकनीकी व निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई है।
जयपुर। राज्य में खनन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने और खनिज संसाधनों के दोहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को उदयपुर में चार प्रमुख खनिज ब्लॉक्स पर प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जा रही है। बैठक में कंकरिया गारा गोल्ड, लदाना कॉपर बेसमेटल, भाभरिया का खेड़ा और खामोर ब्लॉक से संबंधित तकनीकी व निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई है। खनिज निदेशालय, उदयपुर में आयोजित इस बैठक का संचालन अतिरिक्त निदेशक (भूविज्ञान) गोपाल राम ने किया। बैठक में बिडर्स के दो-दो प्रतिनिधियों को ही भागीदारी की अनुमति दी गई थी।
बैठक के दौरान राज्य में खनिज आधारित उद्योगों के विस्तार, निवेश को आकर्षित करने और तकनीकी प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर भी विचार-विमर्श हुआ। विशेषज्ञों ने ब्लॉक्स के भू-वैज्ञानिक पहलुओं और संभावित खनन क्षेत्रों पर अपने सुझाव साझा किए। खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की प्री-बिड बैठकों से पारदर्शिता बढ़ती है और निवेशकों को परियोजनाओं की तकनीकी जानकारी पहले से मिल जाती है, जिससे भविष्य में सफल खनन संचालन सुनिश्चित हो सकेगा।

Comment List