मारपीट के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन : पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे, यातायात पूरी तरह ठप
सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया
रिपोर्ट के अनुसार एक एडवोकेट को आदर्श नगर पुलिस ने एक पुराने मामले में वांछित आरोपी बताते हुए थाने में हिरासत में लिया था। आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई।
जयपुर। कानून के रखवालों और कानून के जानकारों के बीच आमना-सामना देखने को मिला। आदर्श नगर थाने में एक एडवोकेट के साथ हुई कथित मारपीट के विरोध में बड़ी संख्या में अधिवक्ता सड़कों पर उतर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट सर्किल के बाहर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। करीब 3 घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
रिपोर्ट के अनुसार एक एडवोकेट को आदर्श नगर पुलिस ने एक पुराने मामले में वांछित आरोपी बताते हुए थाने में हिरासत में लिया था। आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। उनके परिवार की रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया।

Comment List