Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम साफ, सर्दी का बढ़ा असर ; तापमान में उतार-चढ़ाव
दिन में धूप का असर अभी भी तेज
प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है और मौसम साफ बना हुआ है। उत्तर भारत से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही राजस्थान में मौसम साफ हो गया। आज गुरुवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में धूप निकली हुई है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
जयपुर। प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है और मौसम साफ बना हुआ है। उत्तर भारत से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही राजस्थान में मौसम साफ हो गया। आज गुरुवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में धूप निकली हुई है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीकानेर, चूरू, गंगानगर, पिलानी समेत कुछ शहरों में दिन के अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर गया। जबकि डूंगरपुर, बारां, सिरोही, करौली, दौसा समेत अन्य शहरों के अधिकतम तापमान बढ़ोतरी हुई।
राजधानी जयपुर में भी सुबह शाम सर्दी का असर बढ़ गया है लेकिन दिन में धूप का असर अभी भी तेज है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले एक सप्ताह अब मौसम साफ रहने और उत्तरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान में अब अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलेगी, जो राजस्थान के कई इलाकों को प्रभावित करेंगी।

Comment List