वायदा बाजार की नरमी का असर : चांदी के गिरे भाव, जानें सोने की कीमत
खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही
वायदा बाजार में नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 400 रुपए घटकर 1,49,600 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 1,22,600 और जेवराती सोना 1,14,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहे। 18 कैरेट का भाव 95,600 और 14 कैरेट 76,100 रुपए रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी सामान्य रही।
जयपुर। वायदा बाजार की नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी चार सौ रुपए कम होकर 1,49,600 रुपए प्रति किलो रही। बाजार सूत्रों के अनुसार शुद्ध सोना और जेवराती सोना पूर्व स्तर पर टिके रहे। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव :
चांदी 1,49,600
शुद्ध सोना 1,22,600
जेवराती सोना 1,14,600
18 कैरेट 95,600
14 कैरेट 76,100
Post Comment
Latest News
07 Dec 2025 09:34:09
एसीपी मालवीय नगर विनोद शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते पेट्रोल पम्प को भी बंद करा दिया गया...

Comment List