प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना : 3 दिन चलेगा बारिश का दौर, सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद 

दक्षिण-पूर्वी भागों में जारी रहने की संभावना है।

प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना : 3 दिन चलेगा बारिश का दौर, सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद 

इस तंत्र के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों में 26 से 29 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं इस तंत्र का सर्वाधिक असर 27-28 अक्टूबर को होने की संभावना है।

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इसके असर से तापमान में कमी आने और सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत में 26 अक्टूबर से सक्रिय होने वाला है। इस तंत्र के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों में 26 से 29 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं इस तंत्र का सर्वाधिक असर 27-28 अक्टूबर को होने की संभावना है।

इसके साथ ही 26-27 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भी बादल छाने के साथ ही मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 28-29 अक्टूबर को भी दक्षिण-पूर्वी भागों में जारी रहने की संभावना है। इस बीच शनिवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 13 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया।

 

Tags: rainy

Post Comment

Comment List

Latest News

जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण
सर्वे में बिल्डिंग बायलॉज, नियमों का उल्लंघन एवं निर्धारित ऊंचाई तथा आवासयी बिल्डिंगों में पार्किंग सुविधा का परीक्षण किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद