स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत निगम हेरिटेज की पहल, गोविंद देव जी मंदिर परिसर में चलाया विशेष सफाई अभियान
आस-पास की सड़कों की संपूर्ण सफाई की
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारी के तहत नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने हवामहल जोन के वार्ड 27 में गोविंद देव जी मंदिर परिसर और जलेबी चौक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। उपायुक्त प्रवीण कुमार के निर्देशन में हुई कार्रवाई में क्षेत्र की संपूर्ण सफाई की गई। आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी बताया।
जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के चलते नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से हवामहल जोन के वार्ड 27 स्थित गोविंद देव जी मंदिर परिसर एवं जलेबी चौक क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान उपायुक्त स्वास्थ्य प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में सेंट्रल नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुख्यालय द्वारा संचालित किया गया। अभियान के दौरान सफाई मित्रों ने गोविंद देव जी मंदिर परिसर, जलेबी चौक एवं आस-पास की सड़कों की संपूर्ण सफाई की। झाड़ू लगाकर, कचरा एकत्र कर और समग्र सफाई सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाया गया।
इस अवसर पर सफाई मित्रों ने सफाई करने के साथ ही आमजन से भी अपील की कि वे अपने आस पास सफाई बनाए रखें, कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें और स्वच्छ जयपुर सुंदर जयपुर की दिशा में सहयोग करें। इस दौरान आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की सफाई हमारी प्राथमिकता है। स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी मिलकर स्वच्छता को संस्कार बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का लोग उपयोग नहीं करें।

Comment List