विश्व पर्यटन दिवस आज : किले-महलों के साथ वाइल्डलाइफ भी अब पर्यटकों की पहली पसंद, हाथी गांव में हाथी की सवारी भी बेहद लोकप्रिय

हाथी की सवारी का अनूठा अनुभव

विश्व पर्यटन दिवस आज : किले-महलों के साथ वाइल्डलाइफ भी अब पर्यटकों की पहली पसंद, हाथी गांव में हाथी की सवारी भी बेहद लोकप्रिय

जयपुर अब केवल किले और महलों का शहर नहीं रहा, बल्कि वाइल्ड लाइफ और एडवेंचर टूरिज्म का भी उभरता हुआ केंद्र बन चुका है।

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर अपने भव्य किले, महलों और संग्रहालयों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। हर साल लाखों पर्यटक यहां इतिहास और संस्कृति की झलक देखने आते हैं लेकिन अब जयपुर पर्यटन का दायरा और भी बढ़ रहा है। ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ पर्यटक अब वन्यजीवों के रोमांच को भी अपनी यात्रा में शामिल कर रहे हैं। झालाना, आमागढ़ और बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी से लेकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन एवं टाइगर सफारी और आमेर महल की हाथी सवारी पर्यटकों को नया अनुभव प्रदान कर रही हैं।

शहर के बीचों-बीच झालाना लेपर्ड सफारी 
झालाना लेपर्ड सफारी जयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित है और यहां पर्यटक विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को करीब से देख पाते हैं। खास बात यह है कि यहां के लेपर्ड्स को नाम दिए गए हैं। मेल लेपर्ड्स को राणा, बहादुर, तो मादा लेपर्ड्स को फ्लोरा, चंदा जैसे नाम से जाना जाता है। इनमें से लेपर्ड राणा सबसे बोल्ड साइटिंग के लिए प्रसिद्ध है।

आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व का मनमोहक दृश्य
गलता के पास स्थित आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों को पहाड़ियों और जलमहल के अद्भुत नजारे दिखाता है। हाल की बारिश के बाद यहां की हरियाली और भी आकर्षक हो गई है। लेपर्ड्स, हायना, नीलगाय, सियार और सर्दियों में आने वाले प्रवासी पक्षी यहां पर्यटकों का दिल जीतते हैं।

बीड़ पापड़ सफारी का डेजर्ट और पहाड़ी रोमांच
विद्याधर नगर में बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी का शुभारंभ इसी वर्ष जून में हुआ। यहां सफारी ट्रैक डेजर्ट और पहाड़ी दोनों से होकर गुजरता है। सफारी के एग्जीट रूट की ओर बढ़ने पर बारिश के समय बहता झरना पर्यटकों का मन मोह लेता है। लेकिन गाड़ी से उतरकर इस ओर जाने की मनाही है। लेकिन इस बीच कमी ये है कि यहां झालाना और आमागढ़ की तरह ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर यहां भी ये पर्यटकों को ये सुविधा मिले तो सैलानियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। 

Read More 44 हजार के जाली नोटों के साथ दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, एक एनडीपीएस में टॉप-10 अपराधी

हाथी की सवारी का अनूठा अनुभव
आमेर महल और हाथी गांव में हाथी की सवारी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। खासकर विदेशी पर्यटक जलेब चौक तक हाथी पर बैठकर महल की भव्यता का आनंद उठाते हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली रोड स्थित हाथी गांव भी रोमांचक अनुभव प्रदान करता है।

Read More गीता जयंती पर देवनानी की शुभकामनाएं, कहा- आज की जीवनशैली में गीता का संदेश अत्यंत प्रासंगिक

जयपुर अब केवल किले और महलों का शहर नहीं रहा, बल्कि वाइल्ड लाइफ और एडवेंचर टूरिज्म का भी उभरता हुआ केंद्र बन चुका है। यहां की लेपर्ड, टाइगर और लायन सफारी तथा हाथी की सवारी पर्यटकों को इतिहास और प्रकृति दोनों का रोमांचक संगम प्रदान करती हैं।
संजय कौशिक, पर्यटन विशेषज्ञ  

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 10 - कहीं सीसी रोड-नालियां बनीं, कहीं अब भी बदहाल हालात, विकास कार्य में असमानता बनी वार्डवासियों के लिए मुसीबत

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया