डॉक्टर से तीस करोड़ रुपए की ठगी मामला : फिल्म मेकर विक्रम भट्ट और पत्नी को मुंबई से उदयपुर लाई पुलिस, गार्डों ने घर के अंदर जाने से रोका

आधे घंटे इंतजार के बाद दरवाजा खुला

डॉक्टर से तीस करोड़ रुपए की ठगी मामला : फिल्म मेकर विक्रम भट्ट और पत्नी को मुंबई से उदयपुर लाई पुलिस, गार्डों ने घर के अंदर जाने से रोका

30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को सड़क मार्ग से उदयपुर लाया जा रहा है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व रविवार को गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम को कॉम्प्लेक्स के गार्ड्स ने घंटे तक घर से प्रवेश करने से रोका। टीम ने बिना पहचान उजागर किए विक्रम भट्ट के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।

उदयपुर। 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को सड़क मार्ग से उदयपुर लाया जा रहा है, जहां मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व रविवार को गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम को कॉम्प्लेक्स के गार्ड्स ने घंटे तक घर से प्रवेश करने से रोका। डीएसपी छगन राजपुरोहित ने बताया कि उदयपुर पुलिस की 6 सदस्यीय टीम 3 दिसंबर को मुंबई पहुंची थी। टीम ने बिना पहचान उजागर किए विक्रम भट्ट के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।

मुंबई पुलिस का न्यूनतम सहयोग लेते हुए पूरी कार्रवाई को सीक्रेट रखा गया। इस बीच, 7 दिसंबर को जानकारी मिली कि दंपती जुहू स्थित गंगाभवन कॉम्प्लेक्स में मौजूद है। टीम के साथ मुंबई पुलिस के दो कांस्टेबल थे। टीम ने स्थानीय पुलिस को बताया कि विक्रम नाम का धारा 420 का आरोपी चाहिए, इसलिए मिशन गोपनीय रहे। कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर विक्रम भट्ट के 3-4 निजी सुरक्षा गार्डों ने पुलिस टीम को रोक लिया और बताया कि साहब घर पर नहीं हैं। काफी बहस के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी पड़ी। इस दौरान विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी यह सब अपने फ्लैट के सीसीटीवी कैमरे से लाइव देखते रहे।

आधे घंटे इंतजार के बाद दरवाजा खुला
पुलिस ने डुप्लेक्स फ्लैट का दरवाजा कई बार खटखटाया, लेकिन दंपती ने खोलने से इंकार कर दिया। करीब 30 मिनट के बाद सख्ती बढ़ाने पर दरवाजा खोला गया। विक्रम और श्वेतांबरी ने गिरफ्तारी का विरोध किया और पुलिस टीम से काफी बहस की। उस समय फ्लैट में उनके दो बच्चे, नौकर और 4-5 पीएसओ भी मौजूद थे।

अब तक 4 गिरफ्तारियां
मामले में पुलिस 18 नवंबर को विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को मुंबई से गिरफ्तार कर चुकी है, जो जेल में हैं। मामले में अब तक कुल 4 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। डॉ अजय मुर्डिया और विक्रम भट्ट के बीच डील करवाने वाला दिनेश कटारिया अब भी फरार है। पुलिस को उसके मुंबई में छिपे होने के इनपुट मिले हैं। गौरतलब है कि डॉ मुर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट समेत 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। 

Read More राजनैतिक आरक्षण दिलाने के लिए आयोग प्रतिबद्ध : ओबीसी वर्ग को स्थानीय निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण को लेकर जनसंवाद, जल्द होगा विस्तृत सर्वे

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

शकूरबस्ती-जैसलमेर रेलसेवा में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे, एक थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी की बढोतरी शकूरबस्ती-जैसलमेर रेलसेवा में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे, एक थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी की बढोतरी
रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए शकूरबस्ती-जैसलमेर रेलसेवा में...
कोटा में बीच सड़क पर टाइगर आने से दहशत : बाघ को देखकर दौड़ पड़ी गाय, लोगों ने बनाया वीडियो
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : किरोड़ी और ओटाराम ने की कार्यकर्ता सुनवाई, अधिकारियों को समस्याएं निपटाने के दिए आदेश
नेहरू ने किए वंदे मातरम् के दो टुकड़े...,जानिए संसद में और क्या बोले अमित शाह?
एलन कोचिंग का छात्र हॉस्टल से लापता, तलाश में जुटी कोटा पुलिस
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 : भव्य स्वागत के लिए तैयार हुआ राजस्थान, व्यवस्थाएँ अंतिम चरण में
कोटा दक्षिण वार्ड 8 - वार्ड के कुछ क्षेत्र में सीसी रोड व नालियों का निर्माण, अभी कई कार्य करवाने बाकी