दुबई में अनिल कुमार की लगी लॉटरी : बने 225 करोड़ रुपए के जैकपॉट विजेता, खुद को ही नहीं हुआ विश्वास
इतिहास में पहली बार यह पूरा इनाम किसी एक व्यक्ति को मिला
दुबई में भारतीय प्रवासी अनिल कुमार ने यूएई लॉटरी के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 225 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है। 18 अक्टूबर को हुए 23वें लकी डे ड्रॉ में उनका टिकट विजेता घोषित हुआ। आंध्र प्रदेश के 29 वर्षीय अनिल ने कहा कि वह यह राशि परिवार और माता-पिता के सपने पूरे करने में लगाएंगे।
अबू धाबी। दुबई में भारतीय प्रवासी 29 वर्षीय अनिल कुमार ने यूएई लॉटरी के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने करीब 225 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है। 18 अक्टूबर को हुए 23वें लकी डे ड्रॉ में कुमार का टिकट नंबर विजेता घोषित हुआ। उन्होंने ने बताया कि जब उन्हें जीत की सूचना मिली, तो पहले उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ, उन्हें लगा कि कोई मज़ाक कर रहा है।
इतिहास में पहली बार यह पूरा इनाम किसी एक व्यक्ति को मिला है। वह इस रकम का उपयोग समझदारी से करना चाहते हैं, अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं और अपने माता-पिता के छोटे-छोटे सपनों को पूरा करना चाहते हैं। आंध्र प्रदेश के रहने वाले अनिल कुमार बोला अबू धाबी में काम करते हैं।

Comment List