ऑस्ट्रेलिया में खदान में जानलेवा विस्फोट से दहशत : 2 लोगों की मौत, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
एक अन्य घायल हो गया
ऑस्ट्रेलिया के कोबार में एंडेवर माइन रोड खदान में मंगलवार तड़के विस्फोट में दो लोगों की मौत और एक घायल हो गया। खदान से बाहर निकाली गई महिलाओं में से एक की मौत हो चुकी थी। घायल महिला को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस और कंपनी घटना की जांच में सहयोग कर रहे हैं।
सिडनी। दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार तड़के एक भूमिगत खदान में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि ब्रोकन हिल से लगभग 450 किलोमीटर पूर्व में कोबार स्थित एंडेवर माइन रोड स्थित खदान में विस्फोट की घटना में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया।
पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। दो महिलाओं को खदान से बाहर लाया गया। हालांकि उनमें से एक की तब तक मृत्यु हो चुकी थी। दूसरी महिला को सुनने में हो रही दिक्कत और सदमे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एंडेवर खदान ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पॉलीमेटल्स रिसोर्सेज के स्वामित्व वाली एक प्रमुख भूमिगत चांदी, जस्ता और सीसा खदान है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच में वह कंपनी की सहायता करेगी।

Comment List