रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, ड्रोन अटैक में कई इमारतें नेस्तनाबूद
जापोरिज्जिया में रूस का बड़ा ड्रोन हमला
रूस-यूक्रेन युद्ध में मंगलवार रात रूस ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर ड्रोन हमला किया। हमले में कई इमारतें धराशाही हो गईं और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यूक्रेनी गर्वनर ने आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर मदद सुनिश्चित की। रूसी वायु रक्षा ने 249 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए।
जापोरिज्जिया। कई दिनों से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्व एक बार फिर से खतरनाक मोड़ पर आ गया है। बता दें कि, मंगलवार की रात को रूस ने यूक्रेन के जापोरिज्ज्यिा पर बड़ा ड्रोन अटैक किया जिसमें कई इमारते धराशाही हो गई है और ये शहर एक बार फिर से विशानकारी हमले का गवाह बना। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में करीब 12 लोगों के गंभीर घायल होने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल, किसी भी व्यक्ति के मरने की खबर सामने नहीं आई है।
हमले में कई इमारते धराशाही
जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर मंगलवार की शाम को यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर ज़ापोरिज्जिया पर रूसी सेना ने बड़ा ड्रोन हमला किया इस हमले में 12 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है इस बात की पुष्टि यूक्रेनी गर्वनर इवान फेडोरोव के द्वारा की गई है। इसके आगे यूक्रेनी गर्वनर ने कहा कि, सरकार की तरफ से राज्य आपातकालीन सेवाओं, राष्ट्रीय पुलिस और चिकित्सा टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि ऐसे माहौल में स्थानिय निवासियों को समय पर ही मदद मुहैया करवाई जा सके।
249 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट
इसी बीच, खबर सामने आ रही है कि, रूसी वायु रक्षा बलों ने क्रीमिया के उपर आने वाले करीब 249 यूक्रेनी ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया। बता दें कि, ये हमला जिनेवा में अमेरिका-रूस की मध्यता वाली शांति योजना के बाद हुआ।

Comment List